RSMSSB: राजस्थान में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लाखों युवाओं के लिए बड़ी राहत की खबर है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने ग्रेड-4 भर्ती परीक्षा 2025-26 का परिणाम जारी कर दिया है। उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। आपको बता दें कि यह एग्जाम 19 से 21 सितंबर 2025 के बीच हुआ था। जिसके कुल 53749 पदों की वैकेंसी निकली थी। वहीं इनमें 48199 पद नॉन टीएसपी क्षेत्र और 5550 पद टीएसपी क्षेत्र के लिए निर्धारित थे। आपको बता दें कि परीक्षा में तकरीबन 21.17 लाख उम्मीदवारों ने एग्जाम दिया था। वहीं उम्मीदवार काफी समय से परिणाम का इंतजार कर रहे थे, जो कि इंतजार खत्म हो चुका है। 

ऐसे देखें रिजल्ट

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस एग्जाम को पास करने के बाद उसे अगले चरण यानी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए जाना होगा। ऐसे में उम्मीदवार को इन डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन के दौरान अपनी क्वालिफिकेशन, पहचान पत्र और बाकी जरूरत डॉक्यूमेंट वेरीफाई करवानी होगी। बोर्ड द्वारा जल्द ही इसकी तारीख की घोषणा कर दी जाएगी। वहीं रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवार ऑफीशियल वेबसाइट  rssb.rajasthan.gov.in पर जाएं।

मेरिट सूची में अपना रोल नंबर सावधानीपूर्वक जांचें

इसके बाद होम पेज पर जाकर कैंडिडेट कॉर्नर सिलेक्ट करें फिर रिजल्ट का ऑप्शन दिखेगा उसे चुनकर आप राजस्थान ग्रेट 4 भारती 2024 25 परिणाम एवं मेरिट सूची मेरिट लिस्ट पर चेक करें। आपको आपकी स्क्रीन पर रिजल्ट दिख जाएगा। अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे मेरिट सूची में अपना रोल नंबर सावधानीपूर्वक जांच लें।