RSMSSB JEN Result: राजस्थान में अभ्यर्थियों के लिए कई भर्ती परीक्षा आयोजित करवायी गई थी। जिनके परिणामों का इंतजार भर्ती परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों के द्वारा काफी बेसब्री से किया जा रहा है। बता दें कि अब आपका इंतजार खत्म होता है। क्योंकि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा परीक्षाओं के परिणामों के लेकर घोषणा जारी कर दी गई है। जिसमें जल्द ही परिणामों को जारी कर दिया जाएगा।
जानें कब होंगे जेईएन के परिणाम जारी
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा भर्ती परीक्षाओं के परिणामों को जारी किए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिसमें आयोजित करवायी गई जेईएन भर्ती परीक्षा का परिणाम 11 जुलाई को जारी किया जाएगा। इसके साथ ही सिविल इंजीनियरिंग के परीक्षा के परिणाम को जारी किए जाने में कुछ समय लग सकता है। लेकिन इसके साथ ही बोर्ड ने इसको लेकर भी आदेश जारी किए है कि इस महीने के अंत तक सभी भर्ती परीक्षाओं के परिणामों को जारी कर दिया जाएगा।
सूचना सहायक और एलडीसी के परिणाम
राजस्थान में बोर्ड ने सूचना सहायक भर्ती परीक्षा का परिणाम को शुक्रवार को जारी किए जाने की घोषणा की। लेकिन अगर कोई तकनीकि समस्या उत्पन्न नहीं होती है, तो सोमवार तक परिणाम आ जाएगा। इसके साथ ही एलडीसी की भर्ती परीक्षा का परिणाम अगले सप्ताह के अंत तक जारी किया जाएगा।
रीट लेवल-1 और 2 परिणाम
कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से रीट लेवल फर्स्ट का परिणाम घोषित कर दिया जाता। लेकिन बोर्ड को अभी तक डेटा मिलने की वजह से अभी परिणाम कब आएगा, इसका कोई पता नहीं है। परंतु सोमवार तक इसका भी डेटा बोर्ड तक पहुंच जाएगा। वहीं रीट लेवल-2 के सभी बचे हुए परिणामों को भी महीने के अंत में ही जारी किया जाएगा।
इसे भी पढ़े:- Rajasthan Patwari Recruitment राजस्थान पटवारी भर्ती में फिर खुलेंगे आवेदन पोर्टल, जानें कब और कितने पदों पर होगी परीक्षा