NTPC Exam 2025: नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी की निकाली गई भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट सामने आया है। रेलवे भर्ती बोर्ड अजमेर द्वारा नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी के विभिन्न पदों के लिए आवेदन की स्थिति जारी कर दी गई है ऐसे में अब अभ्यर्थी अब यह जांच सकते हैं कि उनका आवेदन स्वीकार हुआ है या नहीं। आपको बता दें कि यह परीक्षा जून में हो सकती है। इसके साथ ही आपको बताते चलें कि आरआरबी रेलवे एनटीपीसी ग्रेजुएट के 5810 पदों पर भर्ती करने जा रही है।

21 अक्टूबर 2025 को विज्ञापन जारी किया गया था

परीक्षा से संबंधित विस्तृत अधिसूचना और शेड्यूल NTPC की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। इस परीक्षा को देने के लिए लोग अप्लाई कर चुके हैं। आरआरबी ने 21 अक्टूबर 2025 को विज्ञापन जारी किया था। वहीं आवेदनों की जांच पूरी हो चुकी है। परीक्षा से संबंधित विस्तृत अधिसूचना और शेड्यूल NTPC की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। उम्मीदवार स्टेटस देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइ www.rrb apply.gov.in पर अपने यूजर ट्रेडिशनल से लॉगिन करके अपने आवेदनों की स्थिति देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें- RBSE: राजस्थान बोर्ड का बड़ा बदलाव, 10वीं इंग्लिश मीडियम सोशल साइंस की कॉपियां अब इंग्लिश टीचर्स जांचेंगे

आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट चेक करें

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आवेदन की स्थिति के बारे में उम्मीदवार के पंजीकृत मोबाइल नंबर और जमा किए गए आवेदन में बताए गए ईमेल आदि पर ही एसएमएस और ईमेल भेजा जाएगा। परीक्षा से पहले अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे समय-समय पर करते रहें।