Jaipur Education: जयपुर में रीट की प्रतियोगी परीक्षा को लेकर सूचना जारी की गई है। वहींं अभ्यर्थियों के द्वारा केंद्रों पर मिलने वाले प्रमाण- पत्रों का इंतजार अभी खत्म होता है। बता दें कि इसको लेकर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आदेश जारी कर दिया है। जिससे जो अभ्यार्थी उम्मीद लगाए बैठे थे, उनको माध्यमिक बोर्ड के द्वारा एक उम्मीद की किरण प्रदान की गई है। इस घोषणा के बाद इंतजार करने वाले अभ्यर्थियों में खुशी की लहर देखने को मिल रही है।
प्रमाण पत्रों को लेकर शिक्षा बोर्ड की घोषणा
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा 2024 रीट की परीक्षा का आयोजन किया गया था। जिसके बाद अब माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से एक सूचना जारी की गई। जिसमें आयोजित की गई रीट परीक्षा के प्रमाण पत्रों का वितरण किया जा रहा है। बता दें कि इन प्रमाण पत्रों को बोर्ड के द्वारा निर्धारित किए गए केंद्रों पर ही प्राप्त कर सकेंगे।
कितने स्कूल प्रमाण पत्रों के लिए निर्धारित
रीट परीक्षा के इन प्रमाण पत्रों को जयपुर के 5 स्कूलों में वितरित किया जाएगा। यानी कि अभ्यार्थियों के द्वारा निर्धारित की गई स्कूलों में परीक्षा के प्रमाण पत्रों को ले सकते हैं। इन स्कूलों को प्रमाण पत्रों के केंद्रों के रूप में निर्धारित किए जाने का आदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा किया जाता है। वहीं इस परीक्षा के प्रमाण- पत्र रीट की वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं। इसके साथ ही जितनी भी राजस्थान में परीक्षाओं का आयोजन होता है। उनमें से अधिकतर परीक्षाएं इस बोर्ड के द्वारा ही आयोजित करवायी जाती है।
कौन से स्कूलों में मिलेंगे प्रमाण-पत्र
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने जयपुर में 5 स्कूलों में वितरण केंद्र बनाए हैं। जिसमें मोती कटल की नेताजी सुभाष राजकीय स्कूल, गांधीनगर में राजा रामदेव पोद्दार राजकीय स्कूल और खातीपुरा की राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल के साथ मुरलीपुरा बीड सीकर रोड पर स्थित राजकीय स्कूल व हरमाड़ा सीकर रोड पर भी राजकीय स्कूल में रीट के प्रमाण पत्रों को बांटा जाएगा।
इसे भी पढ़े:- Rajasthan Civil Judge Exam: प्रीलिम्स परीक्षा के प्रवेश पत्र हुए जारी, जानिए एग्जाम से संबंधित जरूरी बातें और दिशा निर्देश