Rajasthan Exams: राजस्थान में शिक्षा विभाग के द्वारा लगातार युवाओं को रोजगार दिए जाने के लिए कई भर्ती परीक्षाओं की घोषणा की जा रही है। जिससे की भर्ती परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी अपनी मेहनत योग्यताओं के आधार पर नौकरी पा सकेंगे। इसके साथ सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में विशेष पहल की जा रही है। वहीं युवाओं के लिए हर क्षेत्र में भर्ती परीक्षाएं करवायी जा रही है और इसके साथ पदों में बढ़ोतरी भी की जा रही हैं।
जानें कब होंगी प्रतियोगी परीक्षा
राजस्थान में 2024 में लोक सेवा आयोग के द्वारा वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें इस भर्ती परीक्षा का 7 से लेकर 12 सितंबर तक आयोजन करवाया जाएगा। वहीं बता दें कि इस भर्ती परीक्षा में 8 विषयों के 2129 पदों को लेकर भर्ती परीक्षा से संबंधित विस्तृत सूचना शुक्रवार को जारी कर दिया है।
परीक्षा का होगा सुगम संचालन
राजस्थान लोक सेवा आयोग के सचिव ने वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा के संबंध में बताया कि इस परीक्षा के सुगम संचालन किए जाने को लेकर 8 विषयों को 4 ग्रुपों में बांटा गया है। जिसमें ग्रुप ए में सामाजिक विज्ञान के साथ संस्कृत और उर्दू है। वहीं ग्रुप डी के अंतर्गत अग्रेजी, गणित और पंजाबी विषयों की परीक्षाओं को आयोजित किया जाएगा।
अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा का समय
वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा का आयोजन 7 सितंबर से लेकर 12 सितंबर तक करवाया जाएगा। जिसमें लोक सेवा आयोग के द्वारा परीक्षा के विषयों को लेकर सूची जारी की गई। जिसमें सामान्य ज्ञान, सामाजिक विज्ञान, हिंदी, विज्ञान, संस्कृत, उर्दू, गणित, अंग्रेजी और पंजाबी विषयो की परीक्षाओं का आयोजन होगा। इस परीक्षा के लिए सभी अभ्यर्थियों को केन्द्र पर 1 घंटे पहले पहुंचना होगा। और वहीं जरूरी दस्तावेजों को साथ लेकर जाएं, वरना परीक्षा से वंचित रख दिया जाएगा।
इसे भी पढ़े:- 4th Grade Exam: राजस्थान में चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा का शेड्यूल हुआ जारी, जानें कब होंगे एग्जाम और सभी दिशा निर्देश