REET Result 2024 : राजस्थान रीट परीक्षा का परिणाम आज जारी होने वाला है। जो लोग शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं उन लाखों अभ्यर्थियों के लिए आज का दिन बेहद खास होने वाला है। आज यानी गुरुवर इनके सालों की मेहनत और किस्मत का फैसला आने वाला है। कौन टीचर बनेगा या कौन नहीं? इसका फैसला बस कुछ ही घंटे में रीट 2024 परीक्षा के परिणाम के साथ हो जाएगा। 

परीक्षा संबंधी जानकारी 

इस परीक्षा का आयोजन फरवरी 2025 में किया गया था। जिसमें 13 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। रीट का एग्जाम दो चरणों में हुआ था। रीट लेवल 1 एवं लेवल 2 में कुल 14 लाख ज्यादा अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। परीक्षा का परिणाम ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। कुछ अभ्यर्थियों के बीच रिजल्ट को लेकर उत्साह है।

आज आएगा लाखों अभ्यर्थियों की किस्मत का फैसला 

लंबे इंतजार के बाद आज यानी गुरुवार को राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) का रिजल्ट जारी किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक रिजल्ट आज यानी 8 मई को दोपहर 3:15 जारी किया जाएगा। रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम के जरिए ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं। बता दे की कुछ प्रश्नों में गड़बड़ी होने के कारण बोनस अंक भी दिया जाएगा।

जानें रिजल्ट चेक करने का तरीका

•रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले राजस्थान बोर्ड के ऑफिशल साइट पर जाना पड़ेगा 

•इंटरफेस खुलने के बाद आप रीट लेवल 1 या Reet लेवल 2 पर क्लिक करें

•उसके बाद यूजरनेम और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें। 

•आईडी पासवर्ड डालते ही आपका रिजल्ट ओपन हो जाएगा।

•रिजल्ट डाउनलोड करें और एक इसकी प्रतिकॉपी अपने पास रखें।

नॉर्मलाइजेशन के कारण REET रिजल्ट में देरी

नॉर्मलाइजेशन के कारण राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा का परिणाम आने में देरी हो गई थी । लेकिन आज परीक्षा का परिणाम घोषित हो जाएगा। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव ने कुछ दिन पहले जानकारी देते हुए बताया था कि इसी महीने के परीक्षा का परिणाम घोषित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें...Educational Tour Rajasthan: राज्यस्थान के विद्यार्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी, प्रथम स्थान पाने वाले छात्रों को मिलेगी फ्री हवाई यात्रा