Rajasthan Patwari Bharti 2025: राजस्थान में पटवारी बनने का सपना देखने वाले लाखों युवाओं के लिए अहम खबर है। राजस्थान में आयोजित होने वाले पटवारी भर्ती परीक्षा को लेकर लाखों छात्रों में प्रतिस्पर्धा का माहौल है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा अगस्त महीने के 17 तारीख को परीक्षा करने का अनुमान है। इस बार पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए लाखों की संख्या में आवेदन प्राप्त हुए हैं। बड़ी संख्या में आवेदन आने के कारण प्रतिस्पर्धा का स्तर बढ़ गया है। जानकारी के अनुसार इस भर्ती परीक्षा में अब तक 7 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। 

परीक्षा को लेकर तैयारी में जुटा बोर्ड 

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष मेजर जनरल आलोक राज ने अपने एक्स हैंडल पर सूचना देते हुए बताया कि पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए 35000 नए आवेदन प्राप्त हुए हैं। अब तक 7 लाख उम्मीदवारों ने फॉर्म अप्लाई किया था। जबकि कई उम्मीदवारों के द्वारा अपने आवेदन को वापस ले लिया गया है। 

6 लाख से ज्यादा उम्मीदवार बैठेंगे।

जानें कितने पदों के लिए होगी परीक्षा राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा में कुल 3705 पदों पर भर्ती होगी। इस भर्ती परीक्षा को लेकर युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। 17 अगस्त को आयोजित होने वाली इस परीक्षा से राज्य के लाखों युवाओं का भविष्य तय होगा। कुछ को निराशा हाथ लगेगी तो कुछ के सपने साकार होंगे। 

जल्द रिलीज होगा एडमिट कार्ड

अभ्यर्थियों की संख्या ज्यादा होने के कारण इस बार मेरिट भी पिछली बार की अपेक्षा ज्यादा बनने की उम्मीद है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा परीक्षा के पहले ही एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा। अभ्यर्थी बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से विजिट करते रहे।

ये भी पढ़ें...JNVU Jodhpur: जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय का बड़ा फैसला, अब BA के छात्र भी पढ़ सकेंगे फिजिक्स केमेस्ट्री