Atal Gyan Kendra Jodhpur: ग्रामीण शिक्षा को और भी मजबूत बनाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया गया है। दरअसल राजस्थान सरकार पूरे राज्य में 11 हजार से अधिक ग्राम पंचायत में अटल ज्ञान केंद्रों को स्थापित करने जा रही है। इन केंद्रों की मदद से गांव का हर युवा डिजिटल शिक्षा, रोजगार और सरकारी सेवाओं से जुड़ पाएगा। इस पहल के बाद ग्रामीण युवा डिजिटल रूप से साक्षर बनने में सफल होंगे। 

जोधपुर और फलोदी में पहला चरण शुरू 

इस योजना के तहत पहले चरण में फलोदी और जोधपुर जिले की 111 ग्राम पंचायत में अटल ज्ञान केंद्र स्थापित किए जाएंगे। हर पंचायत की आबादी 3000 या फिर उससे अधिक है। हर केंद्र की स्थापना और संचालन के लिए 12.50 लाख का बजट तय किया गया है।

अटल ज्ञान केंद्र क्या प्रदान करेंगे? 

हर अटल ज्ञान केंद्र में एक पुस्तकालय और ई लाइब्रेरी, अच्छी स्पीड वाला इंटरनेट, सीखने और बातचीत के लिए आधुनिक फर्नीचर और कम से कम चार कंप्यूटर वर्कस्टेशन मौजूद होंगे। 

इन केंद्र का इस्तेमाल एक डिजिटल लर्निंग हब के रूप में होगा और यहां पर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी सामग्री, कैरियर परामर्श, तकनीकी प्रशिक्षण और रोजगार उन्मुख प्रेरक सत्र सब कुछ एक ही छत के नीचे उपलब्ध होगा। इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण आबादी को डिजिटल युग में आगे बढ़ाना है और उन्हें आवश्यक उपकरणों से लैस करना है। 

अटल प्रेरक केंद्रों का नेतृत्व करेंगे 

हर केंद्र के प्रबंधन के लिए सरकार द्वारा हर ग्राम पंचायत में एक अटल प्रेरक नियुक्त किया जाएगा। इन प्रेरकों का चयन आउटसोर्सिंग के जरिए किया जाएगा। इन प्रेरकों की भूमिका सिर्फ केंद्र संचालन नहीं बल्कि उससे कहीं अधिक होगी। ये ग्रामीणों को योजनाओं के आवेदन में मदद करेंगे। साथ ही यह डिजिटल साक्षरता को भी बढ़ावा देंगे। इसी के साथ यह तकनीकी सहायता और प्रशिक्षण भी देंगे। 

यह चयन प्रक्रिया ब्लॉक स्तर पर आयोजित की जाएगी और इसमें उपखंड अधिकारी, पंचायत समिति विकास अधिकारी, लेखाकार और मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रमुख भूमिका में रहेंगे। इसका अंतिम अनुमोदन एक जिला स्तरीय समिति द्वारा किया जाएगा।

ग्राम पंचायत के कार्यान्वयन की निगरानी करेंगी 

अटल ज्ञान केंद्रों की देखरेख और कार्यान्वयन की जिम्मेदारी ग्राम पंचायत की होगी। निविदा प्रक्रिया 15 जुलाई तक पूरी होनी है। साथ ही इसके बाद निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

ये भी पढ़ें...RSMSSB JEN Result: जेईएन भर्ती परीक्षा का जल्द परिणाम जारी, जानें कब और कितनी भर्तियों के रिजल्ट की होगी घोषणा