Phalodi Education: छात्रों को आधुनिक तकनीक से जोड़ने और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान विद्यालय शिक्षा परिषद फलोदी जिले के नौ सरकारी स्कूलों में अटल टिंकरिंग लैब्स और रोबोटिक्स लैब स्थापित करने वाला है। इन लैब की मदद से छात्र 3D प्रिंटिंग, रोबोटिक्स, कोडिंग और बाकी तकनीकी कौशल सीख पाएंगे। इसके बाद छात्रों की रचनात्मकता और समस्या समाधान क्षमता में भी वृद्धि होगी। आपको बता दें कि इन लैब के लिए निविदा प्रक्रिया को पूरा किया जा चुका है और जल्द ही काम शुरू होने की उम्मीद है।

फलोदी जिले में चयनित स्कूल 

प्रधानमंत्री श्री जीएसएसएस नौसर, लोहावट परियोजना सी
सीनियर सेकेंडरी स्कूल, नोख रोड बाप
वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, जाम्बा की ढाणी बाप
जीएसएसएस खीचन, नागौर रोड खीचन
जीएसएसएस भोजासर 
प्रधानमंत्री श्री जीएसएसएस एसएमबी फलोदी
वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फलोदी
जीएसएसएस लोहावट जाटावास 
जीएसएसएस पल्ली, लोहावट

अटल टिंकरिंग लैब क्या है 

अटल टिंकरिंग लैब छात्रों में वैज्ञानिक सोच, रचनात्मक और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए बनाया गया है। इस लैब में 3D प्रिंटिंग, रोबोटिक्स किट, माइक्रोकंट्रोलर और अन्य उपकरणों की सुविधा होगी। इस लैब की मदद से छात्रों को विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित जैसे STEM विषयों में व्यवहारिक ज्ञान दिया जाएगा। 

रोबोटिक्स लैब

एटीएल का एक प्रमुख घटक रोबोटिक्स लैब भी है। इसकी मदद से छात्रों को रोबोटिक्स, कोडिंग और प्रोग्रामिंग सीखने का मौका मिलेगा। यह लैब समस्या समाधान, रचनात्मकता, टीम वर्क जैसे आवश्यक कौशल को विकसित करती है।

छात्रों के लिए भविष्य की संभावनाएं

आपको बता दें कि प्रयोगशालाओं के जरिए फलोदी और पूरे राजस्थान के छात्र तकनीकी नवाचारों का अन्वेषण करने और  व्यवहारिक कौशल को विकसित करने के लिए बेहतर ढंग से सुसज्जित होंगे। इसके बाद छात्रों के लिए क्षेत्रीय और राष्ट्रीय तकनीकी प्रगति में योगदान देने के द्वार खुलेंगे।

यह भी पढ़ें...Rajasthan Education: NCISM ने दी देश के 436 आयुर्वेद कॉलेजों को मान्यता, राज्य के 8 कॉलेज भी शामिल