MBB Fee NRI Quota : एनआरआई छात्रों के लिए अब बड़ी राहत की खबर आई है। पहले कई बार एनआरआई छात्रों को सरकारी मेडिकल कॉलेजों में दाखिला लेने के लिए उच्च फीस चुकानी पड़ती थी। जिससे उनके परिवारों पर आर्थिक दबाव बढ़ जाता था। लेकिन अब राजस्थान सरकार ने एनआरआई कोटे की फीस में कटौती कर दी है। इस कदम से न सिर्फ छात्रों की पढ़ाई होगी, बल्कि कॉलेजों में खाली सीटों की समस्या भी कम होगी। इसके साथ ही ज्यादा छात्र अब सरकारी कॉलेजों में दाखिला ले सकेंगे और उनका आर्थिक बोझ भी कम होगा।

जानें एनआरआई कोटे की फीस कितनी हुई

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को ही कैबिनेट बैठक हुई। जिसमें एनआरआई कोटे की फीस में कटौती करने का निर्णय लिया गया है। एनआरआई कोटा की फीस 31 लाख से घटकर 24 लख रुपए कर दी गई है। वही दिवंगत कर्मचारियों के माता-पिता को 50% तक पेंशन देने का फैसला किया गया है।

राजमेस मेडिकल कॉलेज में ज्यादा

एनआरआई विद्यार्थी कर सकेंगे एडमिशन राजमेस कॉलेज के इस सत्र में NRI सीटों की फीस घटा दी गई है। कुल फीस 23 लाख 93000 प्रति वर्ष कर दी गई है। फीस घटने से ज्यादा से ज्यादा एनआरआई स्टूडेंट एडमिशन ले सकेंगे। और राजमेस सोसाइटी के सालाना आय में भी बढ़ोतरी होगी। इस कॉलेज में 15% सीट एनआरआई कोटे की है। 

कर्मचारियों के माता पिता को मिलेगा पेंशन

सरकारी कर्मचारियों की असामयिक मृत्यु होने पर माता पिता को दी जाने वाली पेंशन की राशि में राज्य सरकार ने बढोतरी की है। असमय मृत्यु होने से उनके माता 50 प्रतिशत तक की पेंशन राशि मिलेगी।

यह भी पढ़ें...Top 5 School: जयपुर ग्रामीण में मिल रही है विदेशों जैसी शिक्षा और सुविधाएं... स्कूल बने मिसाल