Rajasthan Illegal Coaching Institutions: राजस्थान में अवैध रूप से कई कोचिंग और संस्थानों को चलाया जा रहा है। इसके साथ ही जो भी इन कोचिंग, स्कूल या फिर किसी अन्य संस्थानों में एडमिशन लेता है। उन बच्चों के भविष्य पर इन अवैध शिक्षण संस्थानों की वजह से खतरा मंडरा रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि आगामी समय में अगर किसी संस्था में जाते हैं, तो मान्यता न प्राप्त संस्था से आए बच्चों को प्रवेश के समय काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जिसको लेकर अब सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।

अवैध स्कूलों और कोचिंग सेंटरों के खिलाफ कार्रवाई

राजस्थान में स्कूल एजुकेशन वेलफेयर एसोसिएशन संगठन के द्वारा जयपुर के ग्रामीण इलाको में कई प्राइवेट स्कूल हैं। जिनको बिना किसी मान्यता के धड़ल्ले के साथ चलाया जा रहा है। इसके साथ ही जिन स्कूलों और कोचिंग सेंटरों को अवैध रूप से चलाया जा रहा है, उनके खिलाफ कार्रवाई किए जाने के लिए सीबीईओ सांगानेर को ज्ञापन सौंपा गया है। 

अवैध संस्थानों से बच्चों के भविष्य पर खतरा

राजस्थान के सेवा संगठन के शंकर लाल यादव ने अवैध चल रही शिक्षण संस्थानों को लेकर बताया कि सांगानेर के सीबीईओ इलाकों में कई शिक्षण संस्थान हैं। जिनको सरकार की मान्यता के बिना अवैध रुप से संचालित किया जा रहा है। इन संस्थानों की वजह से ही जो संस्थान मान्यता प्राप्त है, उनमें नए बच्चों के प्रवेश में कमी आ रही है। वहीं इनके द्वारा नियमों का पालन किए बिना ही गैर कानूनी तरीके से बच्चों का प्रवेश लेकर उनका भविष्य खतरे में डाल रहे हैं। 

जांच में सामने आई कई अवैध संस्थान

अवैध रूप से चल रहे शिक्षण संस्थानों के बारे में पता लगाया गया, तो उसमें कई संस्थानों के अवैध रूप से चलाए जाने का खुलासा हुआ। जिसमें श्री सुंधा विद्यापीठ गुर्जरों का मोहल्ला, ब्लू स्टार एकेडमी आर के सीटी मोहनपुरा रोड़ वाटिका और इसके साथ कई ओर संस्थानों को अवैध रूप से संचालित किया जा रहा था। अवैध रूप से चल रहे सभी शिक्षण संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई के लिए 1 जुलाई को पीईईओ को अवगत करवाया गया। इसके साथ ही सांगानेर सीबीईओ को ज्ञापन सौंपकर इन अवैध संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने को लेकर सेवा संगठन ने मांग की।

यह भी पढ़े:- Sikar Coaching Capital: सीकर का नाम हुआ कोचिंग कैपिटल के रूप में दर्ज, अब कोटा नहीं बल्कि यहां से निकल रहें टॉपर्स