MBBS Scholarship : बारहवीं पास करने के बाद युवाओं के करियर का महत्वपूर्ण समय शुरू हो जाता है। ये वो समय होता है जब वो अपने करियर के लिए विविध क्षेत्रों का चयन करते हैं। इनमें कुछ तकनीकी क्षेत्र, कुछ वाणिज्यिक तथा कुछ युवा चिकित्सा क्षेत्र में जाने का विकल्प चुनते हैं। ऐसे में मेडिकल की पढ़ाई के इच्छुक युवाओं व उनके अभिभावकों के लिए MBBS की पढ़ाई के लिए ऊंची फीस की व्यवस्था करना बहुत मुश्किल हो जाता है क्योंकि 4 साल की पढ़ाई के दौरान लाखों रुपए सालाना की फ़ीस भरना बजट से बाहर हो जाता है। ऐसे छात्रों का ही सपना पूरा करने के लिए सरकार, स्वयंसेवी संस्थाएं तथा कुछ प्राइवेट कंपनियां अनेक प्रकार की स्कॉलरशिप योजनाएं चला रही हैं जो आर्थिक रूप से असमर्थ व प्रतिभाशाली छात्रों के लिए आशा का किरण साबित हो रही हैं। आज हम मेडिकल की पढ़ाई के लिए दी जाने वाली विशेष स्कॉलरशिप योजनाओं की जानकारी देने जा रहे हैं -
पीएम उच्चतर शिक्षा प्रोत्साहन योजना
योग्यता: 12वीं क्लास में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले एससी/एसटी/ओबीसी/माइनारिटी
पाठ्यक्रम: MBBS समेत सभी ग्रेजुएट व व्यवसायिक कोर्स।
स्कॉलरशिप की राशि:10,000 से लेकर 20,000 रुपए सालाना।
चयन प्रक्रिया:मेरिट व फैमिली इनकम के आधार पर।
संबंधित वेबसाइट:scholarships.gov.in
नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल स्कीम्स
योग्यता: एससी/एसटी/ओबीसी/माइनारिटी/ईडब्ल्यूएस।
स्कॉलरशिप की राशि: 10,000 से 50,000 रूपए सालाना ।
आवेदन: ऑनलाइन।
पाठ्यक्रम: MBBS सहित सभी डिग्री कोर्स।
विशेष बात:एक ही पोर्टल से सभी केन्द्र व राज्य योजनाओं तक पहुंच।
संबंधित वेबसाइट:scholarships.gov.in
विद्याधन स्कॉलरशिप स्कीम
योग्यता: 10वीं क्लास में 90% अंक+ पारिवारिक आय 2 लाख रुपए वार्षिक से कम होनी चाहिए।
पाठ्यक्रम : 11वीं से लेकर सभी प्रोफेशनल कोर्स।
स्कॉलरशिप की राशि: 10,000 से 60,000 रुपए सालाना।
चयन प्रक्रिया: एप्लिकेशन, ऑनलाइन टेस्ट व इंटरव्यू।
संबंधित वेबसाइट:vidyadhan.org
AIPMST(सेकेंडरी) स्कॉलरशिप परीक्षा
प्रायोजक: ब्राइट स्कॉलरशिप प्राइवेट लिमिटेड।
योग्यता:नीट क्वालीफाई करने वाले MBBS,BDS,BAMS
स्कॉलरशिप की राशि: 90%+ स्कोर पर 2 वर्ष की ट्यूशन फीस माफ, 80-90% पर 1 वर्ष की ट्यूशन फीस माफ, 70-80% स्कोर पर स्टैंडर्ड लैपटॉप तथा 70% से कम पर सांत्वना लैपटॉप।
विशेष बात: Non MBBS छात्रों के लिए AIPMST Primary के माध्यम से स्कॉलरशिप। संबंधित वेबसाइट:aipmstsecodary.oo.in
विद्यावृद्धि मेडिकल स्कॉलरशिप
योग्यता: आर्थिक रूप से कमजोर MBBS छात्र।
स्कॉलरशिप की राशि: 10,000 से 50, हजार रूपए सालाना
संख्या: प्रत्येक वर्ष 10 छात्र।
विशेष बात: ट्यूशन फीस के साथ पढ़ाई से जुड़े अन्य खर्चों के लिए भी सहायता।
संबंधित वेबसाइट:yashodafoundation.org
ओएनजीसी स्कॉलरशिप स्कीम
योग्यता: MBBS प्रथम वर्ष के एसी/एसटी/ओबीसी, ईडब्ल्यूएस श्रेणी के छात्र।
स्कॉलरशिप राशि: 4 हजार रूपए महीना।
अन्य शर्तें: सालाना पारिवारिक आय 2 लाख रुपए से कम होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया: ऐकेडमिक मेरिट व इनकम के आधार पर चयन।
संबंधित वेबसाइट:ongcscholar.org
इंडिया ऑयल एजुकेशनल स्कॉलरशिप
योग्यता: एमबीबीएस के प्रथम वर्ष के छात्र तथा वार्षिक आय 1 लाख रुपए से कम।
स्कॉलरशिप की राशि:हर महीने 3000 रूपए (लगातार 4 वर्ष तक)।
संख्या: अमूमन 2,600 छात्र प्रति वर्ष।
विशेष: रिन्यूअल के लिए प्रत्येक वर्ष अच्छा
एकेडमिक परफॉरमेंस होना चाहिए।
संबंधित वेबसाइट:iocl.org
ये भी पढ़ें...RSMSSB JEN Result: जेईएन भर्ती परीक्षा का जल्द परिणाम जारी, जानें कब और कितनी भर्तियों के रिजल्ट की होगी घोषणा