Jee Main 2026 : इंजीनियरिंग में करियर बनाने का सपना देख रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर है। कुछ दिनों के बाद जेईई मेन 2026 जनवरी सेशन की परीक्षा एक बार फिर शुरू होने जा रही है। देशभर के परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थी दोबारा परीक्षा में शामिल होंगे। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित यह परीक्षा बीई, बीटेक, बीआर्क और बी-प्लानिंग जैसे कोर्सेज में दाखिले का रास्ता खोलती है।

जनवरी सेशन-1 की परीक्षा दोबारा शुरू, देशभर के केंद्रों पर अभ्यर्थी शामिल

आपको बता दें कि NTA द्वारा आयोजित जी JEE मेन की परीक्षा जनवरी सेशन की कुछ दिनों में फिर से शुरू हो गई है। इस परीक्षा में लाखों छात्र हिस्सा ले रहे हैं जो आर्किटेक्ट और इंजीनियरिंग का सपना देख रहे हैं। 

 21 जनवरी से चल रहा है परीक्षा सत्र

इसका पहला सत्र 21 जनवरी से शुरू हुआ। अजमेर के अलावा देश के अन्य शहरों में भी पहले सेशन की परीक्षा आयोजित की जा चुकी है। बचे हुए पेपर को टाइम टेबल के अनुसार ही आयोजित किया जाएगा। परीक्षा को दो पाली में आयोजित किया जा रहा है। पहली शिफ्ट सुबह के 9:00 से लेकर दोपहर के 12:00 तक है। जबकि दूसरा शिफ्ट दोपहर के 3:00 से लेकर शाम के 6:00 तक है। 

28 और 29 जनवरी को होंगे बीई-बीटेक और आर्किटेक्चर के पेपर

28 और 29 जनवरी को बीई और बीटेक के पेपर-1 का आयोजन किया जाएगा। इसी दिन बीआर्क और बी-प्लानिंग से जुड़े पेपर-2ए का भी आयोजन होगा। Jee मेन की परीक्षा देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थानों में पढ़ने का मौका देती है। 

यह भी पढ़ें...Rajasthan Government Job: 12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का मौका, लैब और जूनियर लैब असिस्टेंट के 804 पदों पर बंपर भर्ती