Rajasthan E Library: शिक्षा को डिजिटल होने की तरफ बढ़ावा देने के लिए एक बड़ा कदम उठाया गया है। आपको बता दें की ग्रेटर जयपुर नगर निगम इसी महीने राजस्थान विश्वविद्यालय के सामने पहली ई लाइब्रेरी को शुरू करने जा रहा है। लाइब्रेरी का भवन बनकर तैयार है और 6 कंप्यूटर के साथ स्थापना का अंतिम चरण अगले 10 दिनों के अंदर पूरा हो जाएगा। 

डिजिटल शिक्षण संसाधन उपलब्ध कराएगा ई लाइब्रेरी 

आपको बता दें की वार्ड 150 कार्यालय के ऊपर 15 लाख रुपए के लागत से यह लाइब्रेरी विकसित की गई है। क्षेत्रीय पार्षद जितेंद्र श्रीमाली के मुताबिक इस लाइब्रेरी की मदद से छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं और विभिन्न शैक्षणिक बोर्ड की ई पुस्तकों के जरिए पढ़ने की सहूलियत मिलेगी। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि छात्र रिकॉर्ड किए गए व्याख्यान भी देख पाएंगे और विषय विशेषज्ञ को लाइव सत्रों में भी शामिल हो पाएंगे। इसके लिए एलईडी टीवी लगाए गए हैं। 

यह होंगी सुविधाएं

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन टेस्ट सीरीज की सुविधा मौजूद रहेगी। इसी के साथ कंप्यूटर और टैबलेट के साथ हाई स्पीड इंटरनेट भी मिलेगा। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि वाईफाई की सेवाएं भी होगी। इसके अलावा भौतिक पुस्तकों और डिजिटल ई पुस्तकों का संग्रह भी शामिल रहेगा। साथ ही छात्रों के लिए डिजिटल आईडी का पंजीकरण भी होगा।

डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा 

इस ई लाइब्रेरी के शुरू होने की वजह से अब छात्रों को महंगी कोचिंग सेंटर की जरूरत के बिना आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। छात्रों को हाई स्पीड इंटरनेट, ई पुस्तक, ऑनलाइन परीक्षण और रिकॉर्ड किए गए व्याख्या के साथ स्व अध्ययन के अवसर मिलेंगे।

यह भी पढ़ें...Rajasthan Coaching New Rule: कोचिंग सेंटरों के लिए सुप्रीम और हाई कोर्ट ने जारी किए नए आदेश, दो महीने में करना होगा पालन