CMAT 2026 : कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (CMAT 2026) की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित की जाने वाली यह परीक्षा 24 जनवरी को कंप्यूटर बेस्ड मोड में ली जाएगी। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 17 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

सीमैट स्कोर के आधार पर देशभर के लगभग 100 सरकारी और 1000 से 1300 प्राइवेट संस्थानों में एडमिशन मिलता है। इस परीक्षा को कई प्रमुख कॉलेज जैसे जमनालाल बजाज इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (मुंबई), के.जे. सोमैया इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, श्यामा प्रसाद मुखर्जी गवर्नमेंट साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज और बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी (ग्रेटर नोएडा) भी स्वीकार करते हैं। आइए जानते है कम समय में कैसे करें तैयारी।

हर सेक्शन के इन मुख्य विषयों को जरूर पढ़ें

लॉजिकल रीजनिंग

लॉजिकल रीजनिंग में कोडिंग-डीकोडिंग, दिशा व दूरी, सिलोजिज्म और विजुअल रीजनिंग लाइनर और सर्कुलर अरेंजमेंट, ब्लड रिलेशन, एनालॉजी, सीरीज जैसे टॉपिक्स से सवाल पूछे जाते है।

क्वॉटिटेटिव टेक्निक्स, डेटा इंटरप्रिटेशन

टाइम-स्पीड-डिस्टेंस,मॉडर्न मैथ्स और डेटा इंटरप्रिटेशन, अरिथमैटिक, एलजेब्रा, ज्योमेट्री, नंबर सिस्टम, हैं। इसमें प्रतिशत, ब्याज, लाभ हानि, लॉगरिद्य, प्रॉबेबिलिटी और ग्राफ जैसे सवाल भी शामिल होंगे।

जनरल अवेयरनेस

हर साल जनरल अवेयरनेस से भी क्वेश्चन पूछे जाते हैं। करंट अफेयर और स्टेटिक gk दोनों से प्रश्न पूछे जाते हैं। हिस्ट्री,राजनीति और भूगोल से प्रश्न पूछे जाते हैं और पुरस्कार से भी प्रश्न आते हैं।

इनोवेशन और आंत्रप्रेन्योर शिप

इस सेक्शन में मार्केटिंग रणनीति और आंत्रप्रेन्योरशिप की थ्योरी, सरकारी नीतियां,उद्यमिता, नवाचार की अवधारणा, स्टार्टअप्स की कानूनी संरचना, फंडिंग जैसे टॉपिक्स शामिल काफी जरूरी हैं।

लैंग्वेज कॉम्प्रिहेंशन

इस सेक्शन में प्रश्न रीडिंग कॉम्प्रिर्देशन, पैराजंबल, सिंगल वर्ड सब्स्टीट्यूशन और इडियम्स ग्रामर, एरर स्पॉटिंग, पर आधारित होंगे। रीडिंग कॉम्प्रिशन को ध्यान से पढ़कर सटीक जवाब दें। 

यह भी पढ़ें...Rajasthan Jobs: परीक्षा केंद्र पर जींस पहनना वर्जित, कर्मचारी चयन बोर्ड ने नियमों में किए कई बदलाव