RPSC Admit Card: लोक सेवा आयोग 20 तारीख को अजमेर जिला मुख्यालय पर विश्लेषक सह प्रोगामर की परीक्षा आयोजित करने जा रहा है। यह परीक्षा 45 पदों के लिए आयोजित की जा रही है। आपको बता दें कि यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। इसके लिए आयोग ने प्रवेश पत्र को भी जारी कर दिया है। 

प्रवेश पत्र ऑनलाइन उपलब्ध 

आयोग ने अभ्यर्थियों के लिए प्रवेश पत्र को अपनी आधिकारिक वेबसाइट और एसएसओ पोर्टल पर अपलोड कर दिया है। इसके लिए आपको आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और वहां आपको प्रवेश पत्र लिंक दिखाई देगा। उस लिंक पर क्लिक करके और अपने आवेदन पत्र की संख्या के साथ जन्म तिथि को दर्ज करके आप अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा आप एसएसओ लॉगिन के माध्यम से भी सिटीजन ऐप्स में भर्ती बोर्ड लिंक से प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर सकते हैं।

आपको बता दें कि अभ्यर्थियों को प्रत्येक प्रश्न पत्र में ओएमआर उत्तर पुस्तिका का पांचवा विकल्प भरने के लिए 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। बाकी के दिशा निर्देश आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिए गए हैं। 

परीक्षा केंद्र और अभ्यर्थी 

इस परीक्षा को अजमेर के 25 केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा। इसके लिए 7 हजार से ज्यादा विद्यार्थियों ने आवेदन किए हैं। इतनी भारी संख्या को देखते हुए आरपीएससी द्वारा परीक्षा के सुचारू और पारदर्शी संचालन के लिए व्यापक व्यवस्था की गई है। 

परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश नियम 

आपको बता दें कि परीक्षा हॉल में प्रवेश परीक्षा के निर्धारित समय से केवल 60 मिनट पहले ही दिया जाएगा। इसके बाद आने वाले किसी भी व्यक्ति को केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसी के साथ सत्यापन के लिए परीक्षा केंद्र पर अपना मूल आधार कार्ड वह भी रंगीन प्रिंट में लाना अनिवार्य है। साथ ही यदि कार्ड पर लगी तस्वीर पुरानी या फिर अस्पष्ट हो तो विद्यार्थियों को एक अतिरिक्त फोटो पहचान पत्र भी साथ लाना होगा। इसी के साथ उनके प्रवेश पत्र पर उनकी ताजा चिपकाई हुई रंगीन तस्वीर भी होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें...Rajasthan Education: NCISM ने दी देश के 436 आयुर्वेद कॉलेजों को मान्यता, राज्य के 8 कॉलेज भी शामिल