Best Trip Place In India: अक्टूबर में काफी ज्यादा छुट्टियां है ऐसे में लोग घूमने का प्लान बना रहें है। वहीं कुछ लोगों को यह समझ नहीं आता कि वह घूमने के लिए कौन सी जगह का चुनें। ऐसे में हम आपको बता दें कि अक्टूबर के महीने में राजस्थान घूमने का बेस्ट टाइम होता है, क्योंकि इस मौसम में यहां तो न ज्यादा गर्मी होती है और न ही ज्यादा सर्दी ऐसे में किले और प्राकृतिक खूबसूरती देखने का यह सबसे अच्छा मौसम होता है। इस मौसम में यहां आकर आप अपनी ट्रिप को बहुत यादगार बना सकते हैं। आज हम आपको इस लेख में बताएंगे कि आपके यहां आकर कौन सी जगह जरूर एक्सप्लोर करनी चाहिए। तो चलिए जानते हैं इन जगहों के बारे में।

राजस्थान में आपको प्राचीन किलो से लेकर नेशनल पार्क तक कई ऐसी बेहतरीन जगह मिल जाएंगी जो आपके ट्रिप को बेहतर तो बनाएंगी ही साथ में आपकी नॉलेज भी बढ़ाएगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान भारत का सबसे बड़ा राज्य है। यह शहर अपनी एक अलग खासियत रखता है। वही यहां घूमने की कई ऐसी जगह है जो अपने आप में कई कहानियां समेटे हुई है। यहां आप अपने दोस्तों से लेकर फैमिली तक सभी के साथ आ सकते हैं राजस्थान घूमने की सबसे खास बात यह है कि राजस्थान जाने के लिए आपको ज्यादा बजट की भी जरूरत नहीं होती है।

 पिछोला झील

यह राजस्थान की सबसे बड़ी झीलों में से एक है। यहां आपको नेचुरल खूबसूरती देखने को मिलेगी, जो आपका मन मोह लेगी। यहां की सबसे खास बात यह है कि यहां द्वीप पर बने महल आपको काफी ज्यादा अट्रैक्ट करेंगे। इसके साथ ही आप इस झील पर जाकर बोटिंग का भी मजा ले सकते हैं।

माउंट आबू

माउंट आबू में आप नेचुरल ब्यूटी का आनंद ले सकते हैं। यह राजस्थान का इकलौता हिल स्टेशन है। यहां पहाड़ी इलाके होने की वजह से मौसम काफी ज्यादा सुहाना होता है। इसके साथ ही यहां आपको चारों तरफ हरियाली ही हरियाली देखने को मिलेगी।

यह भी पढ़ें- Bikaner Travel Guide: बीकानेर घूमने गए हैं और नहीं चखी ये चीजें, तो समझें अधूरी है आपकी यात्रा

थार रेगिस्तान

राजस्थान की स्वर्ण नगरी कहलने वाला जैसलमेर थार रेगिस्तान के लिए जाना जाता है। राजस्थान जाने के बाद आपको थार रेगिस्तान एक बार जरूर जाना चाहिए। यहां आपको रात के समय लोक नृत्य कलाकारों की परफॉर्मेंस भी देखने को मिलेगी, जो कि आपके ट्रिप को काफी यादगार बना देगी। इसके साथ ही आप जैसलमेर में बलुआ पत्थर के किले और हवेलियां भी देख सकते हैं।