Rajasthan Rural Bus Service : अक्सर देखा जाता है कि गाँवों में परिवहन की पर्याप्त सुविधा नहीं होती। गांव के लोगों को छोटी छोटी दूरियों के लिए भी शहर या कस्बों तक पहुँचने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई बार बच्चों की पढ़ाई, या फिर बीमार लोगों के इलाज के लिए भी साधन न मिलने से दिक्कतें बढ़ जाती हैं। ऐसे में राजस्थान परिवहन निगम ने अब बड़ी पहल की है। निगम ग्रामीण क्षेत्रों में लोक परिवहन सेवा के नाम से बसें शुरू करने जा रहा है। इस योजना के तहत 12 मार्गों पर बसें चलाई जाएँगी। इससे दूर-दराज के गाँवों के लोग न केवल आसानी से सफर कर पाएंगे बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जैसी सुविधाओं तक उनकी पहुँच भी आसान हो जाएगी।

निजी ऑपरेटर द्वारा होगा बसों का संचालन

आपको बता दे की ग्रामीण बस सेवा में बसों का संचालन निजी ऑपरेटर के द्वारा किया जाएगा। लेकिन इसका नियंत्रण सरकारी होगा। यात्रियों को सुविधा रोडवेज की तरह मिलेगी। यात्रियों को फ्री व कैटरगरी वाइस किराए में छूट का प्रावधान होगा। इन बसों में महिलाएं,दिव्यांग और बुजुर्गों को किराए में छूट दी जाएंगी। 

100 गांवों के यात्री होंगे लाभान्वित 

बसों के संचालन के लिए 12 ग्रामीण मार्ग को तय किया गया है। इसमें हिण्डौन से मोहनपुरा, कैमरी, चिरांवड़ा, भीलापाड़ा, हिण्डौन से कलसाड़ा बाया विजयपुरा, श्रीमहावीरजी, हिण्डौन से गुढ़ाचंद्रजी बाया नागल शेरपुर, करौली से ओण्ड वाया लांगरा मंडरायल, जटवाड़ा से मासलपुर बाया हिण्डौन, करौली से ताली बाया गुरदह, करौली से नानपुर बाया करणपुर, करौली से नारायणपुर टटवाड़ा बाया कैलादेवी, करौली से गंगापुर बाया काशीपुरा कुडग़ांव हिण्डौन से महवा बाया टोडाभीम, तथा करौली से वजीरपुर बाया कीतरपुरा को शामिल किया गया है।

2660 किलोमीटर का सफर तय करेंगी बस 

12 मार्गों पर बसें कुल 54 परिचक्रमण करेंगी। जिससे में बसें एक दिन में करीब 2660 किमी संचालित होंगी। पीपीपी मोड पर बसें संचालित की जाएंगी। जिले में अभी किसी बस ऑपरेटर ने टेंडर नहीं दिया है।

यह भी पढ़ें...Jaipur Transport News : पत्रकारिता विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए खास तोहफा, मिलेगा लंबा रूट... 32 किमी का सफर आसान