Rajasthan News : शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले राज्य और राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों को राजस्थान रोडवेज ने सम्मान स्वरूप बड़ी सुविधा दी है। अब ये शिक्षक रोडवेज की साधारण और द्रुतगामी बसों में निशुल्क यात्रा कर सकेंगे। इसके लिए रोडवेज प्रशासन की ओर से इन्हें विशेष फ्री पास उपलब्ध कराए जाएंगे। इस योजना का लाभ प्रदेशभर के कुल 75 शिक्षक उठाएंगे, जिनमें एक राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त और 74 राज्य स्तरीय पुरस्कार प्राप्त शिक्षक शामिल हैं।
रोडवेज प्रशासन ने जारी की सम्मानित शिक्षकों की सूची
रोडवेज प्रशासन ने पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों की सूची निकाली है। लिस्ट में शिक्षक पुरस्कार प्राप्त करने वाली जोधपुर से राज्य शिक्षक पुरस्कार प्राप्त करने वालों में डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय छात्र आवासीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, खैरथल-तिजारा की शिक्षिका नीलम यादव का नाम शामिल है। जोधपुर जिले से मंडोर के शिक्षक हनुमान बराल, पीएम राजकीय उमावि सोमेसर शेरगढ़ के देवीलाल,राउप्रावि नाड़ी बेनीवालों की ढाणी नौसर के भागीरथराम तथा राउप्रावि रामदेव नगर के शिक्षक नरपतराम लोहावट क्षेत्र के राउमावि मतवाली नाड़ी के शिक्षक सोहनराम, शामिल हैं।
फलौदी, बाप, बालोतरा और पाली के शिक्षक भी लाभार्थी
शिक्षक लाभार्थी को सूची में बावड़ी कलां के शिक्षक मनमोहन पुरोहित, फलौदी जिले के राउमावि, भोजासर के शिक्षक रघुवीर सिंह, देवू ब्लॉक की राउप्रावि देरामनगर को भी शामिल किया गया है। बालोतरा के पाटौदी ब्लॉक की राउप्रावि सिंधियों की बेरी के शिक्षक शंभूराम, बाप ब्लॉक के राउमावि सोनलपुरा के शिक्षक महिपाल, रोहिट ब्लॉक की राउप्रावि दानासनी के शिक्षक सत्यनारायण शर्मा सहित कुल अन्य शिक्षक भी शामिल है।
रोडवेज पास बनाना अनिवार्य
अगर शिक्षकों को फ्री यात्रा करना है तो रोडवेज का पास बनाना अनिवार्य है। पास के जारी होने पर शिक्षक राज्य भर के निर्धारित बस में फ्री में यात्रा कर सकते हैं। इस पहल से शिक्षकों का सम्मान बढ़ेगा।
यह भी पढ़ें...Indian Railway News: रेलवे में समानता की पहल, मार्च 2026 तक पूरी तरह खत्म होगा वीआईपी कल्चर