Rajasthan Special Train: राजस्थान सरकार ने त्योहार के बाद ट्रेनों में भीड़ को कम करने के लिए विशेष इंतजाम किया है, जो कि राजस्थान के लोगों के लिए खुशखबरी से कम नहीं है। अब जोधपुर और बांद्रा के लिए एक विशेष ट्रेन का एक और फेर बढ़ा दिया गया है, जिसकी शुरुआत की 2 नवंबर से होने जा रही है। सरकार ने यह फैसला त्योहारी सीजन में अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए लिया है। 

जानें इस ट्रेन की क्या होगी टाइमिंग

रेलवे विभाग ने जोधपुर-बांद्रा टर्मिनस के बीच जिस ट्रेन के एक और फेरे को बढ़ाया है वह 'जोधपुर बांद्रा टर्मिनस स्पेशल है'( 04833) । जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने इसको लेकर कहा कि इस 2 नवंबर सुबह 6:45 बजे से यह ट्रेन जोधपुर से रवाना होगी और दोपहर 12:00 बजे जयपुर पहुंचेगी। जयपुर में 10 मिनट के ठहराव के बाद 3 नवंबर सुबह 7:00 बजे यह ट्रेन अपने गंतव्य बांद्रा टर्मिनस पर पहुंच जाएगी। इस ट्रेन की वापसी की बात करें तो 3 नवंबर को सुबह 10:00 बजे बांद्रा टर्मिनस से चलेगी चलेगी जो की 4 नवंबर सुबह 5:25 पर जयपुर पर पहुंचेगी और वहां रुकने के बाद सुबह 11:25 पर अपने गंतव्य जोधपुर पहुंच जाएगी।

ट्रेन में कोच के डिटेल्स

इस ट्रेन में कुल 21 कोच होंगे, जिसमें एक कोच फर्स्ट एसी के होंगे, दो को सेकंड एसी के होंगे और 7 कोच थर्ड एसी के होंगे। इसके अलावा 6 स्लीपर कोच भी इसमें होंगे, जबकि तीन जनरल डिब्बे और दो गार्ड कोच शामिल होंगे। यह ट्रेन राजस्थान और मुंबई शहर के बीच एक परिवहन स्थापित करेगी, जिससे कि लोगों की भीड़ को ट्रेनों में कम किया जा सके और लोग आसानी से टिकट लेकर अपनी यात्रा को सुगम बना सके। त्यौहार के मौके पर लोगों के लिए सरकार का यह फैसला काफी सहायक होने वाला है।