Jhunjhunu Runway Extension : राजस्थान जैसे विशाल राज्य में क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बढ़ावा देना विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जाता है। राजस्थान सरकार ने प्रदेश की हवाई सेवाओं को मजबूती देने और क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से झुंझुनूं एयरपोर्ट के विस्तार को मंजूरी दे दी है। राजस्थान सरकार के फैसला काफी सराहनीय है। इस फैसले से हवाई सेवाओं का भी दायरा बढ़ेगा और पर्यटन ,व्यापार और रोजगार को भी मजबूती मिलेगी। राज्य सरकार द्वारा 17 हवाई पट्टियों और दो हेलीपैडों के संचालन और विकास को लेकर विशेष रणनीति तैयार की गई है। झुंझुनू एयरपोर्ट के विस्तार के लिए उठाया गया यह कदम आने वाले वक्त में विकास का नया रास्ता खोलेगा। 

हवाई पट्टियों के लिए तकनीकी सर्वे शुरू

17 हवाई पट्टियों के विस्तार कार्य के लिए बजट जारी किया गया है। जिसमें हवाई पट्टियों के रिनोवेशन कार्य, तकनीकी तकनीकी सर्वे और विस्तार कार्य शामिल है। राज्य के नागरिक उड्डयन विभाग ने इसके निर्देश जारी किए हैं। इसमें जिले की इकलौती हवाई पट्टी के विस्तार के प्रस्ताव को मंजूरी मिली है। इन सभी कार्यों के लिए 2.96 करोड़ रुपए की राशि दी जाएगी। 

4800 फीट का रनवे को 1200 फीट का विस्तार

झुंझुनू हवाई पट्टी के विस्तार के लिए नागरिक उड्डयन विभाग ने इसे मंजूरी दी है। इसमें हवाई पट्टी का विस्तार किया जाएगा। वर्तमान में हवाई पट्टी में 4800 फीट का रनवे बना हुआ है। इसको अब 1200 फीट का विस्तार दिया जाएगा। हवाई पट्टी के विस्तार से यह फायदा होगा कि अब बड़े विमान आसानी से लैंड और टेक ऑफ कर सकते हैं।

शिक्षा, उद्योग और पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

हवाई पट्टी का यह विस्तार भविष्य में काफी महत्वपूर्ण साबित होगा। इसके माध्यम से क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे। झुंझुनूं एयरपोर्ट के रनवे को 6000 फीट तक बढ़ाया जाएगा, जिससे यहां छोटे विमान और प्राइवेट जेट्स की लैंडिंग संभव हो सकेगी। रनवे के इस विस्तार के बाद एयरपोर्ट पर हल्के और मध्यम आकार के विमानों का संचालन सुगमता से किया जा सकेगा, जिससे हवाई यातायात को नई रफ्तार मिलेगी।

यह भी पढ़ें...Jaipur Expressway : राजस्थान को मिले दो नए एक्सप्रेसवे, जयपुर से जोधपुर जाने में लगेंगे अब सिर्फ 4 घंटे