Jaipur Transport News : राजधानी जयपुर के छात्रों और आम यात्रियों के लिए राहत की खबर है। परिवहन विभाग ने शहर के लिए दो नए नगरीय रूट शुरू करने का फैसला किया है। इसका सबसे बड़ा फायदा पत्रकारिता विश्वविद्यालय और आसपास के कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों को मिलेगा। महापुरा अजमेर रोड से जगतपुरा तक लगभग 32 किलोमीटर लंबे इस रूट पर मैजिक टेंपो चलेंगे। इस पहल से दूर दराज इलाकों से आने वाले विद्यार्थियों को सीधी सुविधा मिलेगी और उनका सफर अब पहले से ज्यादा आसान होगा।

मिलेगी सीएनजी पेट्रोल वाहनों को प्राथमिकता

आपको बता दें कि परिवहन विभाग ने हर रूट पर 50 50 परमिट जारी करने का घोषणा किया है। इन रूटों पर चलने वाली सीएनजी वाहनों को प्राथमिकता दी जाएगी। सीएनजी वाहनों को प्राथमिकता मिलने से प्रदूषण कम हो सकेगा। यात्रियों का किराया भी सस्ता होगा। इससे ट्रांसपोर्टेशन की भी सुविधा मिलेगी । 

पहले रूट का संचालन इन जगहों से होगा

दरअसल पहले रूट का संचालन मानसरोवर मेट्रो स्टेशन तक होगा। जो करीब 18 किलोमीटर लंबा रूट होगा। सिरसी मोड़, 200 फीट चौराहा, मंशारामपुरा, हाथोज, बदरवास तिराहा, हीरापुरा बस स्टैंड,भांकरोटा, होते हुए सीधे मानसरोवर मेट्रो स्टेशन तक पहुंचेंगे यात्री। 

जानें दूसरे रूट का संचालन 

दूसरे रूट का संचालन महापुरा से लेकर जीवनरेखा अस्पताल तक किया जाएगा। जो तकरीबन 32 किलोमीटर दूरी तय करेगी। इन रूटों पर वाहन महापुरा से शुरू होकर ओटीएस, अपेक्स सर्किल, मानसरोवर मेट्रो, त्रिवेणी नगर, द्वारकापुरी, अक्षयपात्र गोपालपुरा मोड़,भांकरोटा, एनआरआई सर्किल और बॉम्बे अस्पताल से होते हुए अपने मंजिल तक पहुंचाएगा। 

यह भी पढ़ें...North Western Railway: सीकर से प्रयागराज जाने वालों के लिए बड़ी सुविधा, रेलवे ने शुरू की सीधी ट्रेन सेवा