Jaipur Railway: रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं को एयरपोर्ट जैसा रूप देने की कवायद तेज हो गई है। इसी क्रम में रात 8 बजे तक काउंटर संचालन का फैसला लागू किया गया है, जबकि दूसरी ओर शहर के कई रिज़र्वेशन काउंटरों की वास्तविकता बिल्कुल अलग है। जयपुर में परकोटे के बाजार जहां 11 बजे के बाद खुलते हैं, वहीं हाईकोर्ट और विधानसभा चौक क्षेत्र स्थित रिज़र्वेशन केंद्रों पर स्थिति यह है कि यहाँ रोज करीब 25 फॉर्म तक भी नहीं पहुंचते। करोड़ों रुपये की लागत से बनाए गए इन काउंटरों की उपयोगिता पर अब सवाल खड़े होने लगे हैं। 

जयपुर, जलेब चौक, दौसा, बांदीकुई और जगतपुरा में नई व्यवस्था लागू

जयपुर मंडल के वाणिज्यिक विभाग ने कई जगह जयपुर सहित रिजर्वेशन काउंटर्स में कटौती करने का निर्णय लिया है। जयपुर स्टेशन, जलेब चौक, दौसा, बांदीकुई और जगतपुरापर रिज़र्वेशन काउंटर्स में बदलाव किया है। अधिकांश जगहों पर केवल सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर के 2 बजे तक रिजर्वेशन काउंटर्स खुले रहेंगे। 

जयपुर स्टेशन की नई व्यवस्था

जयपुर स्टेशन पर रिजर्वेशन काउंटर सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर के 2 तक खुला रहेगा। साथ ही रात केवल एक ही रिजर्वेशन काउंटर संचालित होगा। जिसकी टाइमिंग दोपहर 2 से लेकर रात 8 बजे तक की है। 

दौसा और बांदीकुई में बदलाव 

जयपुर स्टेशन के साथ-साथ दौसा और बांदीकुई में भी बदलाव किया गया है। सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर 3 तक केवल एक ही काउंटर खुला रहेगा। जिसके बाद रिजर्वेशन का काम जनरल टिकट काउंटर से किया जाएगा। जगतपुरा में भी बदलाव किया गया है। रिजर्वेशन काउंटर सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर के 2 बजे तक खुला रहेगा। 

यह भी पढ़ें...Rural Bus Service : मत्स्य नगर आगार का नया प्रस्ताव - अब गांव-गांव पहुँचेगी बस सुविधा