Jaipur Air Travel: एयरलाइनों के लिए कमाई का मौसम अधिकारी तौर पर अब शुरू हो चुका है। जयपुर से उड़ान भरने वाले यात्रियों पर इसका अच्छा खासा असर पड़ रहा है। दरअसल दिवाली से नए साल तक कई प्रमुख मार्गों पर हवाई किराए में वृद्धि देखने को मिल रही है। यह वृद्धि सामान्य कीमतों की तुलना में डेढ़ से ढाई गुना तक बढ़ चुकी है। किराए में हुआ यह उछाल त्योहार और पर्यटन सीजन के दौरान बढ़ती मांग की वजह से है। साथ ही यह मौसम शादियों और छुट्टियों का भी होता है। 

हवाई किराए में वृद्धि क्यों हो रही है 

अक्टूबर के दूसरे हफ्ते से जनवरी की शुरुआत तक एयरलाइनों के लिए सबसे ज्यादा कमाई का मौसम माना जाता है। दिवाली, क्रिसमस और नए साल जैसे त्योहारों के समय में यात्रा में काफी ज्यादा तेजी आती है। इसी के साथ पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की काफी ज्यादा भीड़ भी होती है। एयरलाइन इस दौरान मांग आपूर्ति मूल्य निर्धारण मॉडल को अपनाती हैं।  यही कारण है कि उन्हें टिकट की दरों में वृद्धि करनी होती है। उद्योग के रुझान के मुताबिक एयरलाइन्स अक्सर उच्च मांग की अवधि की उम्मीद में अगस्त की शुरुआत में ही किराए में बढ़ोतरी शुरु कर देती है।

जयपुर उड़ान किराया रुझान 

जयपुर से उड़ान भरने वाली यात्रियों के लिए हवाई किराए में वृद्धि पहले से ही साफ है। पटना की उड़ानें जिनकी वर्तमान लागत लगभग 5608 रुपए है,  दिवाली के दौरान बढ़कर 12126 से 15326 हो जाती है। ठीक इसी तरह गुवाहाटी, पुणे, अयोध्या और वाराणसी की उड़ानों में भी तुलनात्मक रूप से बढ़ोतरी देखी जा रही है। इन शहरों का वर्तमान किराया ₹6699, 6071 रुपए, ₹3763 और 4220 है। यह किराया बढ़ाकर 7380 से 11799, 7082 से 11476, 6320 से 7748, और 9585 से 11015 रुपए होने जा रहा है। 

यात्रियों के लिए पहले से योजना बनाना 

विशेषज्ञ यात्रियों को यह सलाह देते हैं कि वह अपनी यात्रा की योजना को पहले से निश्चित कर ले और आखिरी समय में कीमतों में उतार-चढ़ाव से बचने के लिए समय से पहले ही टिकट बुक कर लें। त्योहारों के चरम सीजन के अलावा जो लोग अपनी यात्रा की तारीखें बदल सकते हैं उन्हें कम किराए का फायदा मिल सकता है।

यह भी पढ़ें...Pali Railway Station : एअरपोर्ट जैसी चमक दमक वाला होगा पाली रेलवे स्टेशन, 96 करोड़ की मेगा डेवलपमेंट प्लान