Rajasthan Transport Department: केंद्र सरकार ने राजस्थान को बड़ा तोहफा देने का फैसला किया है। इससे ना सिर्फ राजस्थान में परिवहन को गति मिलेगी, बल्कि पर्यावरण को भी ध्यान में रखते हुए विकास कार्य किया जाएगा। बताते चलें कि राजस्थान को केंद्र सरकार की ओर से 300 ई-बसों का सौगात मिलने जा रहा है।राज्य में प्रदूषण का स्तर कम करने के लिए सीएम भजनलाल सरकार काफी अलर्ट मोड पर काम कर रहे हैं। राज्य के सभी पेट्रोल और डीजल बसों को ई-बसों से बदला जा रहा है। 

केंद्र से मिलने वाली है 300 इलेक्ट्रिक बसें 

गौरतलब है कि इसी साल के दिसंबर में आने वाली 300 सीएनजी बसों का टेंडर निरस्त कर दिया गया है। इसका कारण केंद्र से मिलने वाली ई-बसों को बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि राजस्थान को केंद्र की ओर से 150 बसें महज 6 महीने बाद मिलेगी। इसके बाद 150 और ई-बसों के लिए कवायद शुरू की जाएगी। बता दें कि टेंडर निरस्त करने का फैसला बस खरीदने के लिए बनाई गई कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर 7 दिनों के बाद लिया गया है। अधिकारी टेंडर रद्द करने का कारण केंद्र सरकार से मिलने वाली इलेक्ट्रिक मशीन को बताया जा रहा है। 

इस साल 70 बसें की जाएगी निरस्त

सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि इन बसों पर केंद्र की ओर से 20 से 24 रुपए प्रति किलोमीटर की सब्सिडी भी मिलेगी। ऐसे में इसमें कोई दोहराए नहीं है सरकार के इस अहम कदम से राज्य में प्रदूषण का स्तर कम होगा। राजस्थान परिवहन विभाग के सभी बसों को धीरे-धीरे सीएनजी या फिर इलेक्ट्रिक बसों में शिफ्ट कर दिया जाएगा। बता दें कि शहर में चल रही 200 बसों में 70 बसें इसी साल निरस्त कर दी जाएगी।