Ajmer Trip : छुट्टियों में हर कोई हिल स्टेशन का भ्रमण करना चाहता है। ताकि दो पल का सुकून भरा पल व्यतीत कर सके। लेकिन हिल स्टेशन के अलावा भी भारत में कई ऐसे जगह मौजूद है जो हिल स्टेशन को भी पीछे छोड़ते हैं। इनके आगे कश्मीर,कुल्लू मनाली स्विट्जरलैंड भी फेल हैं। आपके जेब पर ये जगह भारी पड़ती है तो कम बजट में भी आपको पहाड़ियों, हरियाली और ठंडक का वही सुकून देगा। ये जगह आपके जेब पर भारी भी नहीं पड़ेगा। बजट में रहकर आप अपने छुट्टियों का लुफ्त उठा सकते हैं। राजस्थान का अजमेर एक ऐसा टूरिस्ट स्पॉट बनकर उभरा है जो कम बजट में आपके छुट्टियों को सुकून भरा बना सकता है।
1. पुष्कर सरोवर
पुष्कर का एक प्राचीन सरोवर है जो अजमेर से 16 किलोमीटर दूर ब्रह्मा नगरी पुष्कर मे स्थित है। इसे पुष्कर का दिल भी कहा जाता है। इसका नाम तीर्थ स्थलों में भी शामिल है।
2.तारागढ़ किला
यह किला अजमेर के प्रसिद्ध स्थलों में से एक है। अरावली पर्वत पर यह किला बसा हुआ है। इसके लिए मैं प्रवेश के लिए तीन द्वारा बनाए गए हैं। घूमने के परपस यह जगह बिल्कुल बजट फ्रेंडली है।
3.अढ़ाई दिन का झोपड़ा
भारत की सबसे पुरानी मस्जिदों में शामिल है। कहा जाता है कि इस जगह पर पहले मंदिर हुआ करता था जिसको तोड़कर आप मस्जिद का निर्माण किया गया। मंदिर के ऊपर लिखे हुए श्लोक आज भी दिखाते हैं। हर साल यहां हजारों की संख्या में पर्यटक घूमने के लिए आते हैं।
4.अजमेर संग्रहालय
इस संग्रहालय के अंदर मुगल और राजपूत राजपूताना युद्ध शास्त्रों को रखा गया है। किस संग्रहालय का निर्माण लाल बलुआ पत्थर से किया गया है। चौकोर आकार में बनाया गया है।
5.किशनगढ़ किला
यह किला अजमेर से 27 किलो मीटर दूर पर स्थित है। अपने समय के लघु चित्रकला के लिए सबसे अच्छे विद्यालयों में से एक था। यह किला देखने में काफी सुंदर भी है।
6.आना सागर झील
अजमेर में यह झील स्थित है। जिसका नजारा देखने में बेहद खूबसूरत है। इसकी सुंदरता में चार चांद लगाने के लिए मुगलों ने काम किया था। यह परिवार के साथ घूमने के लिए बेहद अच्छी जगह है।
ये भी पढ़ें...Rajasthan Unique Village: यह है राजस्थान का सबसे शांत गांव, रेगिस्तान में मिलेगा झोपड़ी में रहने का मजा