Train Schedule: रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। जल्द ही अलवर को दूसरी वंदेभारत मिलने जा रही है। रेलवे द्वारा जोधपुर दिल्ली कैंट वंदेभारत ट्रेन का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। आपको बता दें 25 सितम्बर को पीएम मोदी द्वारा वर्चुयल रूप से हरी झंडी दिखाने के बाद रवाना की जाएगी। आपको बता दें कि ट्रेन के शुरु होने के बाद अब जोधपुर जाने में 3.11 घंटे लगेंगे। वहीं अभी मंडोर एक्सप्रेस ट्रेन से जोधपुर जाने में 7.20 घंटे लगते हैं। वहीं रानीखेत एक्सप्रेस से 9.11 घंटे लगते हैं। ऐसे में वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन से जोधपुर जाने में 6.05 घंटे लगेंगे।

हफ्ते में 6 दिन चलेगी ट्रेन

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अलवर को अजमेर दिल्ली कैंट पहली वंदेभारत ट्रेन 13 अप्रैल 2023 को मिली थी। जिसे बाद में चंडीगढ तक विस्तार कर दिया गया था। जोधपुर दिल्ली कैंट वंदेभारत मंगलवार को छोड़ कर हफ्ते में 6 दिन चलेगी। हर रोज यह ट्रेन जोधपुर से 5.25 बजे रवाना होगी,जो 11.18 बजे दिल्ली कैंट पहुंच जाएगी। वहीं यह ट्रेन वापसी में दिल्ली कैंट से 3:10 पर रवाना होकर शाम 5:13 पर अलवर आएगी और रात 11:20 बजे जोधपुर पहुंच जाएगी।

यह भी पढ़ें- Udaipur New Terminal : वर्ल्ड क्लास सुविधाओं से लैस होगा उदयपुर एयरपोर्ट का नया टर्मिनल, यात्रियों को मिलेंगी आधुनिक सुविधा

ट्रेन में कुल 608 सीटें होंगी

इस ट्रेन को अलवर से दिल्ली जाने में 2.10 घंटे लगेंगे।आपको बता दें कि यह ट्रेन मेडतारोड, डेगाना, मकराना, फुलेरा, जयपुर, अलवर, रेवाड़ी, गुड़गांव स्टेशन पर रुकेगी। इस ट्रेन में 8 कोच होंगे, 7 कोच एसी चेयर कार, 1 कोच एग्जीक्यूटिव एसी चेयर कार के होंगे।वहीं ट्रेन में कुल 608 सीटें होंगी। वहीं अभी इस ट्रेन की बुकिंग शुरू नहीं हुई है। ऐसे में रेलवे प्रशासन का कहना है कि जल्दी इस पर फैसला लिया जाएगा।