Chonp Cricket Stadium : राजस्थान के चोंप में निर्माणाधीन क्रिकेट स्टेडियम विश्व में तीसरा और भारत में दूसरा सबसे अधिक दर्शकों वाला स्टेडियम है। पिछले दो वर्षो से इस स्टेडियम पर निर्माण कार्य रूका हुआ है। पर अब भजनलाल सरकार ने इसे पूरा करने के लिए कमर कस ली है। शीघ्र ही मुख्यमंत्री के नेतृत्व में स्टेडियम का निर्माण कार्य पुनः शुरू होगा। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन का जल्द ही अपना निजी स्टेडियम होगा और मुख्यमंत्री भजनलाल के कार्यकाल में इस स्टेडियम का काम पूरा हो जाएगा।

हिंदुस्तान जिंक से हुआ था 300 करोड़ रुपए का कॉन्ट्रैक्ट

अब तक मिली जानकारी के अनुसार चोंप स्टेडियम पर अब तक कुल 191 करोड़ रुपए खर्च हो चुके हैं। लेकिन उसका कोई सकारात्मक परिणाम नहीं दिखा क्योंकि स्टेडियम की हालत खंडहर में तब्दील हो गई है। ऐसी भी जानकारी मिली है कि इस विशालकाय स्टेडियम का नामकरण अनिल अग्रवाल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम किया जाना था। इस स्टेडियम के निर्माण के लिए हिंदुस्तान जिंक का आरसीए से 300 करोड़ रुपए का कॉन्ट्रैक्ट हुआ था जिसमें से 60 करोड़ रुपए हिंदुस्तान जिंक दे चुका था। 

मिराज ग्रुप का भी ऑफर

मिराज ग्रुप ने भी नाथद्वारा में 30 हजार दर्शक क्षमता वाले क्रिकेट स्टेडियम के लिए आरसीए को ऑफर दिया है। शीघ्र ही हम इस विषय से संबंधित चयन समितियों का गठन किया जाएगा और उसमें एकेडमी चला रहे लोगों को शामिल नहीं किया जाएगा।

आज होगी जम्बो कमेटी की मीटिंग 

आरसीए एडहॉक कमेटी ने 14 पूर्व क्रिकेटरों को शामिल कर एक जम्बो कमेटी तैयार की है। इस कमेटी की पहली मीटिंग 11, जुलाई यानी कि आज शुक्रवार को होनी है। इस मीटिंग में 2025-26 कैलेंडर के अलावा कैंप आयोजित करने संबंधी विषयों पर चर्चा होगी तथा उचित सुझावों पर अमल किया जाएगा।

ये भी पढ़ें...Makadwali Stadium : अजमेर में बनने जा रहा है मल्टीपर्पज स्टेडियम, एडीए ने भूमि का किया आवंटन, जानिए क्या होंगी सुविधाएं