IPL 2026: आईपीएल 2026 शुरू होने की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। मार्च महीने से इस आईपीएल का आगाज होगा जो कि मई महीने तक चलने वाला है और इसको लेकर फिर से राजस्थान के फैंस के मन में यही सवाल है कि क्या फ्रेंचाइजी का फैसला सही था। बता दें कि संजू सैमसन अभी तक राजस्थान रॉयल्स के लिए कप्तानी कर रहे थे, लेकिन आईपीएल 2026 में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स ने अपने खिलाड़ियों का अदला-बदली किया है।
क्या संजू को बाहर करना फ्रेंचाइजी का सही फैसला
रविंद्र जडेजा जो कि अभी तक चेन्नई सुपर किंग्स के हिस्से थे, वह राजस्थान रॉयल्स के हिस्सा हो गए हैं और संजू सैमसन जो कि न सिर्फ राजस्थान रॉयल्स के हिस्सा थे, बल्कि टीम की कप्तानी भी संभाल रहे थे, वह अब चेन्नई सुपर किंग्स के हिस्सा हो गए हैं। ऐसे में राजस्थान के फैंस बोल रहे हैं कि फ्रेंचाइजी का फैसला सही था कि उन्होंने संजू सैमसन को टीम से बाहर कर रविंद्र जडेजा को टीम में शामिल किया है, क्यों क्योंकि संजू सैमसन लगातार फ्लॉप हो रहे हैं।
3 मैचों में संजू के बल्ले से निकले सिर्फ 16 रन
वर्तमान में भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की t20 सीरीज का तीन मुकाबला खेला जा चुका है और इन तीनों मुकाबले में संजू सैमसन का बल्ला पूरी तरीके से खामोश रहा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले t20 मुकाबले में सिर्फ 10 रन के स्कोर पर पेवेलियन लौट गए। इससे फैंस ने उम्मीद लगाया कि शायद वह अगले मैच में कुछ बेहतरीन पारी खेलेंगे, लेकिन दूसरे मुकाबले में भी संजू सैमसन सिर्फ 6 के स्कोर पर आउट हो गए।
लेकिन फिर भी टीम ने उन्हें एक और मौका दिया और तीसरे मुकाबले में भी संजू सैमसन प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे, लेकिन इस मैच में भी जब वह बल्लेबाजी करने के लिए आए तो पहले ही गेंद पर आउट हो गए।अब इससे राजस्थान रॉयल्स के फैंस तो यही बोल रहे हैं कि फ्रेंचाइजी का फैसला सही था।