IPL 2026: आईपीएल 2026 को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। राजस्थान रॉयल्स के करोड़ों फैंस के लिए इससे बड़ी खुशखबरी कुछ और नहीं हो सकती है, क्योंकि अब यह लगभग तय माना जा रहा है कि जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के मुकाबले खेले जाएंगे। इस खबर के सामने आते ही राजस्थान के करोड़ों फैंस खुशी से झूम उठे हैं। फैंस महीनों से इंतजार कर रहे थे कि कब यह खबर सामने आए कि जयपुर में ही राजस्थान रॉयल्स के मुकाबले खेले जाएंगे।

सीएम से मुलाकात के बाद लिया गया फैसला

बीसीसीआई के एक्शन के बाद यह लगभग टाइम माना जा रहा था कि राजस्थान रॉयल्स के सभी मुकाबले पुणे शिफ्ट कर दिए जाएंगे और यह सवाई मानसिंह स्टेडियम में नहीं खेले जाएंगे, लेकिन राजस्थान रॉयल्स के टॉप मैनेजमेंट की मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात के बाद अब यह साफ हो गया है कि जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के मुकाबले आईपीएल 2026 में खेले जाएंगे।

एक सप्ताह में जारी हो जाएगा शेड्यूल

हालांकि बीसीसीआई अध्यक्ष ने यह भी कहा है कि हम सभी मुकाबले एसएमएस स्टेडियम में नहीं करवाएंगे, बल्कि कुछ मुकाबला गुवाहाटी में करने वाले हैं। ताकि क्रिकेट का क्रेज अलग-अलग राज्यों में भी बढ़े। अब इसी सप्ताह आईपीएल 2026 का पूरा शेड्यूल भी जारी हो जाएगा, इसके बाद ही यह साफ हो पाएगा की सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के कितने मुकाबले खेलने के मौके मिलेंगे।