Makadwali Stadium: अजमेर में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए और साथी खेल विकास को बढ़ावा देने के लिए शहर के दक्षिणी भाग में सुविधा की सफलता के बाद अब उत्तर में जल्द ही एक बहुउद्देशीय स्टेडियम का निर्माण होने जा रहा है। जिला खेल अधिकारी के अनुरोध पर अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा 6 हेक्टेयर भूमि का आवंटन किया गया है। 

राज्य बजट घोषणा का एक हिस्सा 

यह स्टेडियम राज्य बजट घोषणा का एक हिस्सा है। साथ ही यह प्रस्तावित विजयाराजे योजना मास्टर प्लान में 200 फीट रोड के पास विकसित किया जाएगा। आपको बता दे कि यूं तो आवंटित भूमिका कुछ हिस्सा अतिक्रमण के अधीन है लेकिन उसके बावजूद भी अधिकारी बेहतर खेल बुनियादी ढांचा प्रदान करने के लिए इस परियोजना को आगे बढ़ा रहे हैं। 

एक समावेशी मॉडल

इस परियोजना के बाद पंचशील, पृथ्वीराज नगर, विजयाराजे, माकड़वाली और वैशाली नगर जैसे क्षेत्र के बड़ी संख्या में निवासियों को काफी ज्यादा लाभ होने वाला है। दरअसल यहां पर खेल, प्रशिक्षण और सार्वजनिक कार्यक्रमों के लिए एक समर्पित स्थान मिल जाएगा। आपको बता दे कि दक्षिणी अजमेर स्थित चंद्रवरदाई नगर स्टेडियम में प्रवेश बिल्कुल निशुल्क है। लेकिन पटेल मैदान और आजाद पार्क जैसे बाकी स्थलों पर शुल्क लिया जाता है। आगामी स्टेडियम में एक समावेशी मॉडल को बनाया जाएगा जिससे युवाओं और स्थानीय एथलीटों के लिए खेल अधिक सुलभ हो पाएंगे। 

क्या होगा लाभ 

यह मैदान एथलेटिक्स फुटबॉल, क्रिकेट,कबड्डी आदि कई खेलों के लिए एक मंच प्रदान करेगा। इसके बाद युवा प्रतिभा काफी ज्यादा प्रोत्साहित होगी और फिटनेस के संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि इस स्टेडियम के बाद सार्वजनिक कार्यक्रमों, सांस्कृतिक उत्सवों, स्कूल कार्यक्रमों, योग सत्रों के साथ-साथ सरकारी समारोह का आयोजन भी हो पाएगा। इसी के साथ स्थानीय विक्रेताओं से लेकर खेल कोचिंग तक इस स्टेडियम की मदद से रोजगार के अवसर भी खुल सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- Rajasthan Sports: खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स को लेकर कोचों की रिपोर्ट पर अपग्रेड किए जा रहे मैदान, जानिए क्या है यह इवेंट