Sawai Mansingh Stadium: बीसीसीआई ने हाल ही में एक फैसला किया था, जिसमें कहा गया था कि जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आईपीएल 2026 में एक भी मुकाबला नहीं खेले जाएंगे। इससे न सिर्फ राजस्थान रॉयल्स के करोड़ों फैंस को हताशा हुई, बल्कि राजस्थान रॉयल्स को होम एडवांटेज भी नहीं मिलेगा। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल है कि बीसीसीआई ने आखिर यह फैसला क्यों किया। क्या बीसीसीआई राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन से कोई विवाद रखता है या फिर इसके पीछे क्या कारण है। 

कैसी है स्टेडियम की व्यवस्था

आज यानी 23 दिसंबर को राजस्थान वन की टीम जब जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में मोयना करने के लिए पहुंची, तो वहां जो देखने को मिला इसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे। सवाई मानसिंह स्टेडियम में हजारों कुर्सियां है जो कि बैठने के लायक भी नहीं रही है। कुछ कुर्सियां टूटी हुई है, किसी का रंग उखड़ा हुआ है, तो किसी में कुछ और समस्या है। इसके अलावा पूरे स्टेडियम में हर जगह बड़े-बड़े घास निकल रहे हैं। हर जगह कूड़े फेक हुए हैं। अब इसी से अंदाजा लगा सकते हैं कि बीसीसीआई का फैसला सही है या फिर नहीं। 

RCA ने नहीं मानी बीसीसीआई की चेतावनी

बीसीसीआई ने 2025 में हुए आईपीएल के बाद ही यह साफ कर दिया था कि 2026 में सवाई मानसिंह स्टेडियम में आईपीएल के मैच तभी कराए जाएंगे, जब वहां राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन चुनाव कराएगी और स्टेडियम की जिम्मेदारी चुनी हुई बॉडी को सौंपेगी। लेकिन अभी तक चुनाव सफल नहीं हो पाया और यही कारण है कि राजस्थान के सवाई मानसिंह स्टेडियम की हालत बद से बदतर हो चुकी है।