Asia Cup 2025 Final: एशिया कप की शुरुआत के दौरान भारत के सभी खिलाड़ियों से एशिया कप को लेकर उनकी विश पूछी जाती है। पूरे एशिया कप में सिर्फ एक बॉल खेलने वाले रिंकू सिंह 7 सितंबर को विश लिखते हैं कि फाइनल मुकाबले का विनिंग शॉट वह लगाएं। 

रिंकू ने लगाया विनिंग शॉट 

भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए फाइनल मुकाबले में रिंकू सिंह विनिंग शॉट लगाते हैं। खास बात है कि रिंकू सिंह पूरे एशिया कप में सिर्फ एक मैच फाइनल खेले। फाइनल मुकाबले में भी सिर्फ एक गेंद खेली जो कि विनिंग शॉट था। 

तिलक वर्मा की भी विश निकली सच

इसी तरह तिलक वर्मा 7 सितंबर को अपनी विश जाहिर करते हैं कि वह फाइनल मुकाबले में टॉप स्कोरर रहें। उनकी भी यह भविष्यवाणी सही साबित होती है और वह टॉप स्कोरर बनते हैं। इसी तरह शिवम दुबे, कुलदीप यादव और वरूण चक्रवर्ती 7 सितंबर को जो कार्ड पर लिखते हैं वह 28 सितंबर को पूरी होता है।

ऐसे में लोग उत्सुक हैं यह जानने के लिए की क्या यह जादू टोना है। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम कहते हैं कि यह उनकी प्रण निष्ठा और कडी मेहनत से संभव हुआ है। 7 सितंबर को जो सोचा उसके लिए शिद्दत से मेहनत की।