Rajasthan Cricket Association: राजस्थान क्रिकेट संघ की आम वार्षिक बैठक (एजीएम) 5 सितंबर को आरसीए एकेडमी पर आयोजित की जाएगी। करीब 3 साल बाद राजस्थान क्रिकेट संघ की एजीएम आयोजित की जा रही है। इस एजीएम में प्रमुख मुद्दा लोकपाल और एथिक्स ऑफीसर प्रमुख की नियुक्ति होगा। इसके अलावा 6 और 17 जुलाई को आयोजित एड हॉक कमेटी की मिनट्स, सचिव कन्वीनर की 2024-25 की रिपोर्ट, कोषाध्यक्ष/कन्वीनर की 2024-25 की रिपोर्ट, वार्षिक बजट को अडॉप्ट करना, वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए ऑडिटर्स की पन नियुक्ति आदि मुद्दे शामिल होंगे। इसके अलावा अन्य एल्ड मुद्दों पर भी चर्चा हो सकती है।
कई जिला संघों को नहीं मिला नोटिस
राजस्थान क्रिकेट संघ की ओर से जिला संघों को इस संबंध में जानकारी दे दी गई है। लेकिन जब कई जिला संघों से बात की तो उन्होंने यही कहा कि अभी तक हमें एजीएम के बारे में कोई नोटिस नहीं मिला है और न ही हमें यह जानकारी है कि 5 सितंबर को आरसीए की एजीएम है। जयदीप बिहाणी के कन्वीनर रहते भी एजीएम का नोटिस निकला था लेकिन पुष्कर में होने वाली यह एजीएम अंतिम समय में कैंसिल करनी पड़ी थी।
श्री गणेशाय नमः शुरू हुआ चोंप स्टेडियम का ग्राउंड वर्क
गणेश चतुर्थी, किसी भी काम को शुरू करने का पावन पर्व। चॉप स्टेडियम का काम भी फिर से शुरू करने का इससे अच्छा अवसर क्या हो सकता था। इस पावन पर्व पर पूजा-पाठ के बाद चॉप में बनने वाले आरसीए के 75 हजार क्षमता के स्टेडियम का ग्राउंड वर्क बुधवार को शुरू हो गया। आरसीए एडहॉक कमेटी कन्वीनर डीडी कुमावत ने ये जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हम जल्द से जल्द ग्राउंड वर्क पूरा कर यहां कुछ मैचों का आयोजन कराएंगे। साथ ही रुका हुआ सिविल वर्क भी जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा। हमारी कोशिश होगी की अगले छह महीने में हम स्टेडियम का पहले चरण का काम पूरा कर लें।