rajasthanone Logo
Sawan Zodiac Rudraksha 2025: सावन में अगर आप अपना भविष्य चमकाने चाहते हैं, तो अपनी राशि के अनुसार रुद्राक्ष धारण करें।

Sawan Zodiac Rudraksha 2025:  सभी देवी-देवताओं में महादेव एक ऐसे है, जो आसानी से अपने भक्तों से प्रसन्न हो जाते हैं। और वहीं सावन इनको प्रिय महीना होने की वजह से जो भी भक्त महादेव से मनोकामना मांगता वो सभी पूरी करते हैं। इस महीने को इच्छापूर्ति करने को लेकर भी जाना जाता है। इस महीने में अगर कोई भी व्यक्ति  सोमवार का व्रत रखते हैं, तो उसको बहुत ही शुभ माना जाता है। बता दें कि महादेव को रुद्राक्ष अति प्रिय है, इसलिए महादेव के प्रिय महीने में उनकी प्रिय चीज को धारण करते हैं। तो इससे महादेव अति प्रसन्न होते हैं। 

सावन में धारण करें रुद्राक्ष 

सावन के माह में सभी लोगों को रुद्राक्ष धारण करना चाहिए, क्योंकि शिवपुराण में बताया गया है कि अगर कोई भी व्यक्ति रुद्राक्ष पहनकर शिवलिंग पर जलाभिषेक करता है। तो उस इस संसार के सभी अंनत सुख की प्राप्ति होती है। लेकिन यदि आप रुद्राक्ष पहनने से पहले ये जान ले कि आपको आपकी राशि के आधार पर कौनसा रुद्राक्ष पहनना चाहिए। तो आइए जानते हैं कि इन राशि को कौनसा रुद्राक्ष पहनना चाहिए। 

जानें राशि के आधार पर कौनसा पहने रुद्राक्ष 

मेष राशि जातको को एक मुखी, तीन मुखी एवं पांच मुखी रुद्राक्ष को धारण करना चाहिए। 

वहीं वृष राशि वालों को चार मुखी, छह मुखी और चौदह मुखी वाले रुद्राक्ष पहने। 

 मिथुन राशि के जातको को चार मुखी, पांच मुखी एवं तेरह मुखी वाला रुद्राक्ष।

 कर्क वालों को तीन मुखी, पांच मुखी या गौरीशंकर रुद्राक्ष। 

सिंह राशि वालों के लिए एक मुखी, तीन मुखी एवं पांच मुखी रुद्राक्ष बताया गया है। 

कन्या राशि वाले लोगों के लिए चार मुखी, पांच मुखी और तेरह मुखी रुद्राक्ष।

तुला राशि वाले जातको को चार मुखी, छह मुखी एवं चौदह मुखी रुद्राक्ष।

जिनकी राशि वृश्चिक है, उनको तीन मुखी, पांच मुखी एवं गौरी शंकर रुद्राक्ष।

धनु वाले को मुखी, तीन मुखी एवं पांच मुखी रुद्राक्ष।

वहीं मकर और कुंभ राशि को चार मुखी, छह मुखी एवं चौदह मुखी रुद्राक्ष।

मीन राशि के व्यक्तियों को सावन के माह में तीन मुखी, पांच मुखी या फिर गौरी शंकर रुद्राक्ष धारण करना चाहिए।

इसे भी पढ़े:- Jaipur Shiv Mandir: सावन में करें जयपुर के चमत्कारेश्वर महादेव मंदिर का दर्शन, पूरी होगी हर मनोकामना

5379487