Tank Collapse In Rain: बारिश के चलते लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं अलावड़ा के कस्बे में 33 केवी बिजली स्टेशन के पास पानी की टंकी के छत अचानक से गिर गई।  जिसके बारे में लोगों को सुबह पता चला। इसके बाद से इलाके में हड़कंप समझ गया है। 

डेढ़ लाख लीटर पानी स्टोर किया जा सकता है

आपको बता दें कि गनिमत यह रही कि इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। मिली जानकारी के मुताबिक 15 साल पहले इस टंकी को बनाने में एक करोड़ 40 लाख रुपए लगे थे। इस टंकी में डेढ़ लाख लीटर पानी स्टोर किया जा सकता है। वही टंकी के साथ- साथ नई पाइपलाइन और तीन बोरिंग भी की गई थी।

टंकी बनाने में बहुत ही घटिया किस्म का सामान इस्तेमाल किया गया

यह भी पढ़ें- Rajasthan Development: सीएम भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई आयोजित, घरेलू बिजली उपभोक्ता बनेंगे ऊर्जादाता

गांव वालों ने आरोप लगाते हुए बताया है कि तीन बोरिंग में से केवल एक से ही पानी निकला और बाकी दो से पानी नहीं निकला। इसके बावजूद विभाग ने ठेकेदारों को पूरा भुगतान कर दिया गया। बताया जा रहा है की टंकी बनाने में बहुत ही घटिया किस्म का सामान इस्तेमाल किया गया है जिस वजह से बारिश के दबाव को टंकी झेल नहीं पाई और उसकी छत गिर गई। फिलहाल इस बात की पुष्टि विभागीय जांच के बाद ही हो सकेगी। टंकी की छत गिर जाने के बाद से लोगों को पानी से जुड़ी समस्या का सामना करना पड़ सकता है।