Vande Bharat: स्लीपर कोच वाली वंदे भारत ट्रेन जल्द ही शुरू होने वाली है। कोच का परीक्षण कोटा रेल मंडल में किया जा रहा है। आपको बता दें कि इस ट्रेन को नागदा से सवाई माधोपुर रेल खंड में 180 किलोमीटर प्रति घंटे तक की गति से चलाकर परखा जा रहा है। ट्रेन के कोच चेन्नई की इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में बन रहे हैं। बताया जा रहा है कि 30 वंदे भारत स्लीपर ट्रेन जल्दी भारत में शुरू हो सकते हैं। पहले प्रोटोटाइप ट्रेन का ट्रायल हुआ था, जो पटरी पर नहीं आ सके। वंदे भारत स्लीपर कोच का ट्रायल कोटा मंडल में 17 नवंबर तक चलेगी। इसके लिए आरडीएसओ लखनऊ के परीक्षण निदेशक राधेश्याम तिवारी के निर्देशन में टीम आई हुई है।
ट्रेन का तीन बार ट्रायल हो चुका है
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कोटा मंडल में वंदे भारत एक चेयर कर ट्रेन का तीन बार ट्रायल हो चुका है। वहीं एसी, एलएचबी कोच की हाई स्पीड ट्रायल हो चुकी है। डबल डेकर कोच का ट्रायल भी कोटा में हुआ था। वही वंदे भारत स्लीपर कोच की तकनीकी दक्षता, ब्रेक क्षमता, स्थिरता, कंपन तथा यांत्रिक प्रणाली की जांच हो रही है। ऐसे में ट्रेन मिशन रफ्तार और मिशन गति शक्ति के तहत कुछ गति नेटवर्क की दिशा में निर्णायक कदम साबित होगी।
यह भी पढ़ें- Rajasthan Weather Update: राजस्थान में ठंडा ठंडा हुआ मौसम, चलने लगी सर्द हवाएं, जानें अगले 7 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम
आपको बताते चलें कि वंदे भारत स्लीपर पूरी तरह ऑटोमेटिक ट्रेन है। इसमें जीएफआरपी पैनल और सेंसर लगा हुआ है। इस ट्रेन की खासियत है कि इसमें शावर क्यूबिकल की सुविधा भी उपलब्ध है। वहीं आप टच फ्री फिटिंग्स की सुविधा मिलेगी। वहीं इस ट्रेन में प्रीमीयर फर्स्ट क्लास केबिन का आनंद ले सकते हैं। पानी की बोतल रखने के लिए एक अलग जगह बनाई गई है। ट्रेन में रीडिंग लाइट और चार्जिंग प्वाइंट्स भी उपलब्ध हैं। इसके साथ ही हर कोच में अग्निशमन उपकरण रखा गया है।