rajasthanone Logo
Rajasthan News: कार्यक्रम में कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि अतिवृष्टि से फसलों में हुए खराबे पर किसानों को मुआवजा दिया जाएगा। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों को सहायता राशि प्रदान की जाएगी।

Rajasthan News: रामगंजमंडी विधानसभा क्षेत्र में सोमवार का दिन विशेष रहा, जब जुल्मी पंचायत के पास स्थित पाटली नदी के तट से जागो, जगाओ – एकता पदयात्रा की औपचारिक शुरुआत हुई। कार्यक्रम में शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर अध्यक्ष के रूप में मौजूद रहे, जबकि कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए।

पदयात्रा के मंच से दोनों मंत्रियों ने अतिवृष्टि से प्रभावित किसानों की समस्याओं, मुआवजा प्रक्रिया, फसल बीमा सहायता और क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों पर विस्तार से चर्चा की। बीच–बीच में हल्की-फुल्की राजनीतिक नोकझोंक और हास्य ने कार्यक्रम को और भी जीवंत बना दिया।

किसानों को मिलेगा मुआवजा

कार्यक्रम में कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि अतिवृष्टि से फसलों में हुए खराबे पर किसानों को मुआवजा दिया जाएगा। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों को सहायता राशि प्रदान की जाएगी। जिन किसानों के पास प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना नहीं है और जिनका 33 परसेंट से अधिक का नुकसान हुआ है उन किसानों को आपदा प्रबंधन के जरिए मुवाजा दिया जाएगा।

दिलावर बोले—डॉ. किरोड़ीलाल मेरे आदर्श

आपको बता दें कि कार्यक्रम के दौरान शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि डॉक्टर करोड़ी लाल मीणा उनके आदर्श है। जब भारत देश को आजादी मिली थी तब देश छोटे-छोटे टुकड़ों में विभाजित था। इन सब को एकत्रित करने का काम सरदार वल्लभभाई पटेल ने किया। वंदे मातरम गीत बंकिमचंद्र चटर्जी ने लिखा, जो भारत के स्वतंत्रता संग्राम का मूल मंत्र बना। उसको भी 150 साल हो गए हैं।वही भगवान बिरसा मुंडा को याद करते हुए मदन दिलावर ने कहा कि देश आज 150वीं जयंती मना रहा है। बिरसा मुंडा केवल एक व्यक्ति नहीं थे, वह महान क्रांतिकारी थे।

पाटली नदी पुनर्जीवन के बाद पदयात्रा की शुरुआत यहीं से की गई।

कार्यक्रम की शुरुआत जुल्मी के समीप स्थित पाटली नदी के किनारे से की गई। दिलावर ने बताया कि पाटली नदी विलुप्त हो चुकी थी। इस विलुप्त नदी की 5 करोड़ की लागत से फिर खोज की गई।

यह भी पढ़ें...Road Safety: सरकारी अफसरों और कर्मचारियों के लिए हेलमेट व सीट बेल्ट अनिवार्य, नहीं तो होगी सख्त कार्रवाई

5379487