Udaipur Accident: राजस्थान के उदयपुर में अहमदाबाद हाईवे पर बड़ा सड़क हादसा हो गया है। यहां एक ट्रक और एक ट्रेलर के बीच जोरदार टक्कर लगने के बाद दोनों धूं-धूं कर जलने लगे। इससे पूरा आसमान काला पड़ गया और आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई। बता दें कि यह मामला उदयपुर जिले में शनिवार को अहमदाबाद हाईवे पर बोरी कुआं क्षेत्र में हुआ है। इस जोरदार टक्कर के बाद ट्रक और ट्रेलर में आग लगने के बाद दोनों ड्राइवर केबिन में फंस गए, जिसे लोगों ने साहस दिखाते हुए बचाया।
कैसे हुआ हादसा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना तब हुआ जब उदयपुर से अहमदाबाद की ओर जा रहा एक ट्रेलर बेकाबू हो गया और और ट्रेलर ने डिवाइडर को तोड़ते हुए दूसरे लेने में चया गया। इस दौरान सामने से एक ट्रक भी आ रहा था, जिससे कि उसकी टक्कर हो गई। यह हादसा इतना भीषण था कि देखते-देखते दोनों वाहनों ने आग पकड़ ली और पूरे हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई। ट्रेलर चालक नानालाल जाट था, जो कि भीलवाड़ा का रहने वाला था और वही ट्रक का ड्राइवर अख्तर था, जो कि अलवर का रहने वाला था।
घंटों रहा सड़क जाम
वे दोनों केबिन में फंस गए, लेकिन तभी मौके पर स्थित लोगों ने साहस दिखाते हुए दोनों की जान बचाई और दोनों को केबिन से बाहर निकाला। दोनों वाहन चालकों को प्राथमिक उपचार देने के बाद उदयपुर रेफर कर दिया गया। इसकी सूचना जैसे ही टेढ़ी थाना पुलिस को मिली वह दमकल विभाग के साथ मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। वहीं हादसे से हाईवे पर घंटों तक ट्रैफिक जाम भी रहा, लेकिन एक बार आग पर काबू पाने के बाद ट्रैफिक विभाग ने ट्रैफिक क्लियर कराया।