Peaceful Home Plants : घर की नकारात्मक पोस्ट से परेशान हो चुके है। घर में आप दो पल सुकून का समय व्यतीत करना चाहते हैं। या फिर इस भागम भाग जिंदगी से परेशान हो चुके है। हर कोई अपने घर में सुख शांति चाहता है। घर का माहौल एकदम सकारात्मक, सुकून भरा और शांतिपूर्ण हो। ज़िंदगी तनाव रहित रहे और सारे कष्ट दूर हो। लोग घर का माहौल अच्छा रखने के लिए तरह-तरह के उपाय को आजमाते हैं। कोई घर का ग्रह नक्षत्र ठीकओर करवाता है तो कोई वस्तु के हिसाब के हिसाब से घर का माहौल सही करना चाहते हैं। अगर आप भी चाहते हैं कि आपके घर का माहौल एकदम सुकून भरा हो। किसी प्रकार का कोई तनाव नहीं हो तो आपको इन पांच खास तरीके के पौधे लगाने चाहिए। जो आपके घर को ऊर्जा से भर देगी। यह पौधे घर के सजावट के साथ-साथ वातावरण को भी शुद्ध करतें हैं।
1.पीस लिली
पीस लिली के पौधों को घर में लगाने से घर का माहौल एकदम सकारात्मक हो जाता है। घर से नकारात्मक ऊर्जा बाहर निकलती है और सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है। ये पौधा हवा को भी शुद्ध करने का काम करता है।
2.स्नेक प्लांट
स्नेक प्लांट को 'मदर इन लॉ टंग के नाम से भी जाना जाता है। यह पौधा रात को ऑक्सीजन छोड़ता है। हवा से हानिकारक गैसों को हटाकर हवा को शुद्ध करने का काम करता है। इस पौधे की खासियत है कि इससे ज्यादा पानी की जरूरत नहीं पड़ती और नहीं ज्यादा धूप की जरूरत पड़ती है ।
3.एंथुरियम
एंथुरियम के फूल देखने में बेहद आकर्षक होते हैं। इसके फूलों का रंग लाल और गुलाबी होता है। कहा जाता है कि यह पौधा प्रेम और सौहार्द की भावना को जागृत करता है। ये सकारात्मक रिश्तो का प्रतीक है। इसे इनडोर फील्ड भी कहा जाता है जो तनाव को काम करता है।
4.डाइफेनबिचिया
यह पौधा सजावट के साथ घर के माहौल को हरा भरा बनाता है। वायु को भी शुद्ध करने में मददगार साबित होता है। साथी वातावरण में नमी की मात्रा को भी बनाए रखने में मदद करता है।
5.मनीप्लांट
मनीप्लांट को समृद्धि का प्रतीक समझा जाता है। पौधा सकारात्मक ऊर्जा को घर के अंदर लाता है। मनीप्लांट की खास बात ये है कि मिट्टी के साथ साथ पानी में भी लगा सकते हैं।
ये भी पढ़ें...Travel To Tonk: इस बार की छुट्टियों में देखिए राजस्थान के इस हिडन जैम को, जानिए क्यों कहते हैं इसे नवाबों का शहर