Pali Tent Dealers: जिला टेंट डीलर समिति 9 से लेकर 11 सितंबर तक जय अंबे रिजॉर्ट पाली में 15 वें राजस्थान प्रांतीय महाधिवेशन और दूसरे राज्य स्तरीय सम्मेलन 'पाली मारवाड़ का गौरव' का आयोजन करने जा रही है।  11 सालों के बाद यह विशाल आयोजन पाली में होने जा रहा है। इस आयोजन में देश भर के टेंट डीलर्स डेकोरेटर और निर्माता शिरकत करेंगे। 

10 हजार से ज्यादा टेंट डीलर से शामिल होंगे 

जिला टेंट डीलर समिति के महासचिव और अखिल भारतीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य जहिर मकरानी ने कहा कि राज्य के लगभग 10 से 12 हजार टेंट व्यवसायियों के शामिल होने की उम्मीद है। इतना ही नहीं बल्कि अलग-अलग राज्यों के टेंट और सजावट उत्पादों के 300 से 350 व्यापारी और निर्माता अपने नए डिजाइनों और नवाचारों को प्रदर्शन करने के लिए स्टॉल भी लगाएंगे। 

भोजन, ठहरने और सुरक्षा व्यवस्था 

आपको बता दें कि पूरे तीन दिवसीय के इस आयोजन के दौरान सभी बाहरी मेहमानों के लिए भोजन और आवास की व्यवस्था की जाएगी। पूरा आयोजन स्थल सीसीटीवी की निगरानी में रहेगा और सुचारू प्रबंधन को सुनिश्चित करने के लिए नियंत्रण कक्ष की भी स्थापना की जाएगी। 

इस सम्मेलन में पूरे भारत से अलग-अलग प्रकार के टेंट, सजावट शैलियों और नए उत्पादों का प्रदर्शन भी किया जाएगा। नए ट्रेंड्स के साथ नए डिजाइन और नई सजावट अवधारणाएं आने वाले व्यापारियों के लिए प्रमुख आकर्षण होगी।

यह भी पढ़ें- Tips For Farmers: जयपुर के इस किसान ने खेती और पशुपालन में किया नवाचार, पशुओं के लिए साल भर रहता है हरा भरा चारा