Christmas Day 2025: कल यानी 25 दिसंबर को क्रिसमस डे है और इस मौके पर अगर आप भी अपने बच्चों को सांता क्लाज बनाने के लिए सोच रहे हैं, या फिर अपने बच्चों को सांता क्लॉज बनाने का दबाव डालते हैं, तो जरा सावधान हो जाइए। राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के शिक्षा विभाग ने इसको लेकर एक आदेश जारी किया है। सांता क्लाज बनाने के लिए दबाव डालने वाले टीचर्स पर एक्शन लिया जाएगा।
जानें क्या है विभाग का फैसला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, देश दुनिया भर में क्रिसमस डे सेलिब्रेशन के लिए जोरों शोरों से तैयारी चल रही है। बाजार में हो, ऑफिस में हो, घर में हो, या फिर स्कूलों में हो, हर जगह क्रिसमस की सजावट देखी जा सकती है ।इस बीच राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले से जो खबर सामने आई है, वह आपको भी चौंका कर रख सकती है। दरअसल श्रीगंगानगर में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक कार्यालय की ओर से एक पत्र जारी कर कहा गया है कि किसी भी स्कूल द्वारा बच्चों पर या फिर बच्चों के अभिभावकों पर सांता क्लाज बनाने का दावा नहीं डाल सकती है।
विभाग के इस फैसले के पीछे का कारण
अगर ऐसी शिकायत मिलती है, तो स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ADEO अशोक वधवा ने इसके पीछे तर्क देते हुए कहा कि 25 दिसंबर को वीर बाल दिवस भी मनाया जाता है, जो साहिबजादों के बलिदान की स्मृति से जुड़ा है। ऐसे में स्कूलों को कार्यक्रमों में संतुलन बनाने की आवश्यकता है और किसी भी प्रकार का जबरदस्ती नहीं किया जा सकता।
'पिछले साल मिली थी कई शिकायतें'
इसी को लेकर भारत तिब्बत सहयोग मंच के जिला अध्यक्ष सुखजीत सिंह अटवाल ने कहा कि पिछले साल कुछ स्कूलों से ऐसी शिकायत मिली थी कि क्रिसमस डे के नाम पर बच्चों को जबरन सांता क्लाज बनाया जा रहा है। इससे अभिभावकों में भी नाराजगी देखने को मिलती है। श्रीगंगानगर जिला सनातन हिंदू और सिख बहुल क्षेत्र है, ऐसे में किसी धार्मिक विशेष की परंपरा को जबरन माता-पिता पर या फिर बच्चों पर थोपना गलत होगा।