rajasthanone Logo
Termite Solution: Termite Solution: बेकिंग सोडा के इस्तेमाल से दीमक से छुटकारा पाया जा सकता है। आइए जानें कैसे करना है इसे यूज।

Termite Solution:अक्सर लोगों के घर में दीमक हो जाती है, जो घर की चीजों को अंदर से खोखला कर देती है। यह अक्सर घर के फर्नीचर में पाई जाती है। इसके लिए लोग मार्केट से दवाइयों का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन फिर भी कुछ खास असर नहीं दिखाई देता है। ऐसे में आज हम आपको इस परेशानी से निजात पाने के लिए असरदार नुस्खा बताएंगे। बेकिंग सोडा दीमक को खत्म करने में बहुत ही असरदार साबित होता है। तो आईए जानते हैं कैसे बैकिंग सोडा से दीमक को खत्म किया जा सकता है।

बेकिंग सोडा को सोडियम बाइकार्बोनेट भी कहा जाता है
बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कई चीजों में किया जाता है। वहीं बहुत कम लोग जानते हैं कि बेकिंग सोडा की मदद से दीमक की परेशानी से हमेशा के लिए छुटकारा पाया जा सकता है। आपको बता दें कि बेकिंग सोडा को सोडियम बाइकार्बोनेट भी कहा जाता है। यह दीमक को खत्म करने में बहुत ही असरदार होते हैं। यह दीमक के लिए जहर की तरह काम करता है। बेकिंग सोडा दिमाग की शारीरिक संरचना को नष्ट कर देता है। 

यह भी पढ़ें- Beauty Hacks: शीशे जैसी चमक पाने के लिए रात को सोने से पहले नारियल तेल में मिक्स करके लगाएं ये चीज

ऐसे करें इस्तेमाल
दीमक को खत्म करने के लिए बेकिंग सोडा आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए आप एक कटोरी में बेकिंग सोडा डालें और उसमें थोड़ी सी पिसी हुई चीनी मिक्स कर दें। इसके बाद ऐसे अच्छे से मिलाकर स्प्रे बोतल में डाल दें। इसे आप लकड़ी के फर्नीचर, फर्श के कोनो और दीवारों की दरारों में डाल स्प्रे कर दें। बेकिंग सोडा दीमक को मारता है साथ ही उन्हें पैदा होने से भी रखता है।

5379487