rajasthanone Logo
Ancient Heritage Preservation Committee: पुरातन धरोहर संरक्षण समिति ने कई संस्थाओं के साथ मिलकर किला परिसर के नए परिक्रमा मार्ग की तरफ श्रमदान कर साफ सफाई की।

Ancient Heritage Preservation Committee: आज दिनांक 07/05/2025 को किला परिसर के न‌ये परिक्रमा मार्ग की तरफ पुरातन धरोहर संरक्षण समिति के अध्यक्ष दिनेश सिनसिनी,  मिशन विरासत भरतपुर के अध्यक्ष राघवेंद्र फौजदार, श्रमदान सेवा संघ के अध्यक्ष सुखपाल ठाकुर, सीनियर सिटीजन संघ के अध्यक्ष श्याम गोयल के नेतृत्व में संस्थाओं के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने श्रमदान कर साफ सफाई का कार्य किया। 

क्या था उद्देश्य 

इस सफाई अभियान का उद्देश्य एकमात्र यही था की किले के परिसर के नए परिक्रमा मार्ग की तरफ स्वच्छता लाई जाए। जब पर्यटक घूमने के लिए आते हैं तो उन्हें एक अच्छा अनुभव हो इसलिए यह श्रमदान किया गया। साथ ही परिसर के स्वच्छ होने से स्वास्थ्य संबंधित परेशानियों का सामना भी नहीं करना होगा और वातावरण शुद्ध रहेगा।

ये कार्यकर्ता रहे मौजूद 

इस अवसर पर गोपाल सैनी,शंकर,भंवर सिंह,श्रीपद, हरि गर्ग, पुष्पेंद्र चंसोरिया एडवोकेट, हेतराम मीणा, योगेश चौधरी, पुष्पेंद्र डागुर, रवि सिंह, रिंकू सिंह,सुरेश बना, संजू बना, मोनू सातुरक, हरेंद्र सिंह, सोनू मीणा, कपिल चौधरी, लोकेश गुर्जर, विनोद मुरवारा, मनोज खटाना, सुरेश शर्मा, बलवंत सिंह, बल्लू, भुवनेश चाहर, विष्णु शर्मा, आदि सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें...Meera Mahal Of Rajasthan: क्या राजस्थान के इस महल में आज भी रहती हैं मीरा बाई? संग्रहालय में होता है उपस्थिति का अनुभव

5379487