Rajasthan Weather: राज्य में मानसून ने जोर पकड़ लिया है। शुक्रवार को कई जिलों में काफी भयंकर बारिश हुई। इस बारिश की वजह से भीषण गर्मी और उमस से काफी राहत मिली है। मूसलाधार बारिश की वजह से तापमान में काफी गिरावट आई है। जिस ओर लोगों ने ठंडक का एहसास लिया वहीं दूसरी तरफ निचले इलाकों में जलभराव जैसी परेशानियों का भी सामना करना पड़ा।
सीकर जिले में हुआ दर्दनाक हादसा
सीकर में एक व्यक्ति के ऊपर बिजली गिरने की वजह से उसकी मौत हो गई। 30 वर्षीय किसान रामेश्वर योगी अपने खेत में पेड़ के नीचे बैठे थे। तभी पेड़ के ऊपर बिजली गिरी और उनकी मौत हो गई।
पूरे राज्य में आई तापमान में गिरावट
बारिश की वजह से राजस्थान के कई इलाकों में तापमान में गिरावट देखने को मिली। जयपुर में तापमान 28.3 डिग्री रहा। यह पिछले दिनों से 6 डिग्री कम है। लेकिन कुछ पश्चिम में इलाकों में तापमान फिर भी ज्यादा रहा। जैसे श्रीगंगानगर में 42.8 डिग्री, जैसलमेर में 41.3 डिग्री, बाड़मेर में 39 डिग्री, बीकानेर में 40.8 डिग्री, फलोदी में 40.6 डिग्री तापमान देखने को मिला।
इन जिलों में रखा कम तापमान
अजमेर का तापमान 30.3 डिग्री, भीलवाड़ा में 27.6 , टोंक में 31.1 , अलवर में 32 , जयपुर में 28.3 , झुंझुनू में 36.2 , सीकर में 34, कोटा में 28.2 रहा।
इन जगहों पर हुई भयंकर बारिश
जयपुर में 25.9 मिमी बारिश दर्ज की गई। इसी के साथ भीलवाड़ा में 31.8 और अजमेर में 20.8 मिमी बारिश दर्ज की गई। वनस्थली में 67 मिमी, कोटा में 14.5 मिमी करौली में 166 मिमी, दौसा में 30 मिमी बारिश दर्ज की गई। इस मूसलाधार बारिश की वजह से राजस्थान के एक बड़े हिस्से में ठंडक का एहसास हुआ। लेकिन इसी बीच जलभराव और नालों के ओवरफ्लो होने की वजह से अस्थाई व्यवस्था भी आए।
येलो अलर्ट हुआ जारी
जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक मानसून अभी खत्म नहीं हुआ है। आने वाले दिनों में बारिश बढ़ाने की काफी ज्यादा संभावना है। विभाग ने शनिवार को राज्य के अलग-अलग क्षेत्र में भारी बारिश जारी रहने का अनुमान लगाया है। कई जिलों में भारी बारिश रहेगी। इसमें भरतपुर, जयपुर और कोटा शामिल है। आपको बता दें कि जयपुर, सीकर, अलवर, अजमेर, चित्तौड़गढ़, उदयपुर समेत करीब 30 जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें..Rajasthan Weather Update: राजस्थान में भारी बारिश की वजह से तापमान में आई गिरावट, 27 जिलों में जारी किया गया अलर्ट