Rajasthan Weather Update: राजस्थान में लगातार बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। वहीं मौसम विभाग ने राजस्थान के जिलों में अत्यधिक बारिश होने की संभावना जताई है। देश में आज कई जिलों में भारी बारिश होने की आशंका है जिसमें 13 जिलों को अत्यधिक बारिश को लेकर अलर्ट किया गया है। जिसमें राजस्थान के बाड़मेर,जैसलमेर सहित सभी जिलों में भारी बारिश होने की आशंका है।
इन इलाकों में किया गया रेड अलर्ट
आपको बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार आज यानी 7 सितंबर को बालोतरा, बाड़मेर, जालौर और सिरोही में भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं इन जिलों में रेड अलर्ट कर दिया गया है। इसके साथ ही जोधपुर जैसलमेर पाली राजसमंद और उदयपुर में भी अत्यधिक बारिश हो सकती है, जिसको लेकर ऑरेंज अलर्ट किया गया है। वही भीलवाड़ा चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, बीकानेर, नागौर और श्रीगंगानगर में तेज बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें- RSRTC New Bus: सीएम भजनलाल शर्मा ने जयपुर में नई लग्जरी बसों को दिखाई हरी झंडी, अब राज्य को मिलेगी बेहतर कनेक्टिविटी
9 सितंबर के बाद से बारिश रुकने की आशंका
राजस्थान में तेज बारिश के चलते खेती बड़ी में काफी नुकसान हुआ है। वही बांध के ओवरफ्लो होने से डाउनस्ट्रीम में पानी छोड़ा जा रहा है। बीते दिन यानी शनिवार को उदयपुर, पाली , जालोर, सिरोही, राजसमंद समेत कई इलाकों में 2 से 5 इंच बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के मुताबिक, 9 सितंबर के बाद से बारिश रुकने की आशंका है। वहीं कुछ इलाकों में हल्की हल्की बारिश देखने को मिल सकती है।