Rajasthan Weather: कई दिनों के बाद रविवार को बारिश से थोड़ी राहत मिली। दरअसल कई दिनों बाद राज्य के कई हिस्सों में धूप खिली है। जयपुर, भरतपुर, कोटा, उदयपुर, अजमेर और जोधपुर शहरों में हल्की धूप के साथ आसमान साफ रहा। इसी के साथ राज्य में तापमान की 5 डिग्री तक बढ़ोतरी हुई। हालांकि बीकानेर के कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी रही और माउंट आबू में सुबह 5 से 7 बजे तक बारिश हुई।

कहां कितनी हुई बारिश 

पिछले 24 घंटे में जयपुर, भरतपुर, कोटा, अजमेर और उदयपुर में मौसम काफी साफ रहा। रविवार को करौली में 30 मिमी, चूरू में 32 मिमी, बांसवाड़ा में 35 मिमी, डूंगरपुर में 26 मिमी, हनुमानगढ़ में 23 मिमी बारिश दर्ज की गई। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि जालौर, उदयपुर, दौसा, झुंझुनू, बारां, गंगानगर में भी हल्की बारिश हुई।

नदी में गिरी कार

बूंदी में नमाना क्षेत्र की श्यामू पुलिया पर दो फीट तक पानी भर गया। 2 फीट पानी भरने के बावजूद भी एक कार चालक ने उसमें से गाड़ी निकालने की कोशिश की। नतीजतन कार पानी में फंस गई। जैसे ही पानी का बहाव तेज हुआ कार नदी में गिर गई। कार में सवार पिता बेटा समय रहते कार से बाहर निकल गए थे। 

बाकी जिलों में तापमान

अजमेर में 32.8, जयपुर में 34.2, सीकर में 34.0, बाड़मेर में 36.4, जोधपुर में 35.1 डिग्री, बीकानेर में 39.3, चूरू में 37.8, श्री गंगानगर में 37.1, माउंट आबू में 22.4, जैसलमेर में 37.2, चित्तौड़गढ़ में 33.4, कोटा में 33.7, अलवर 37

इन जिलों में अलर्ट

ऑरेंज अलर्ट: भरतपुर, धौलपुर

येलो अलर्ट: अलवर, करौली, दौसा, सवाई माधोपुर, जयपुर, अजमेर, टोंक, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, भीलवाड़ा, राजस्थान,

चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, उदयपुर, सिरोही, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर

ये भी पढ़ें...Rajasthan Weather Update: भारी बारिश की वजह से राजस्थान के पूर्वी क्षेत्र में बने बाढ़ जैसे हालात, 29 जिलों में अलर्ट