Rajasthan Weather Updates: राजस्थान में इस वक्त मानसून अपना पूरा जोर दिखा रहा है। राज्य के पूर्वी और पश्चिमी दोनों हिस्से भारी बारिश से जूझ रहे हैं। आईएमडी ने कई जिलों में येलो और रेड अलर्ट जारी कर दिए हैं। पिछले 24 घंटे में बारिश की सबसे ज्यादा मार सिरोही जिले के माउंट आबू ने झेली है। 

माउंट आबू में हुई सबसे ज्यादा बारिश 

अकेले माउंट आबू में 181 मिमी बारिश दर्ज की गई है। इस बारिश की वजह से नदियां उफान पर आ गई है। बांधों में जल का स्तर बढ़ चुका है। निचले इलाकों में बाढ़ तक का खतरा बन गया है। आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक बारिश अभी भी जारी रहेगी। टोंक और बूंदी को रेड अलर्ट पर रख दिया गया है। यहां पर भारी बारिश के साथ बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की चेतावनी दे दी गई है। इसी के साथ उदयपुर, राजसमंद, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़,  कोटा, सवाई माधोपुर, करौली और जयपुर ऑरेंज अलर्ट में है। बीकानेर, नागौर, जयपुर और टोंक येलो अलर्ट में रखे गए हैं।

जालौर में बाढ़ जैसी स्थिति 

रानीवाड़ा में भारी बारिश के बाद स्थिति काफी ज्यादा गंभीर हो गई। सड़कों ने तालाब का रूप ले लिया और लोगों के घरों और दुकानों में पानी घुस गया। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से तुरंत कार्रवाई करने और राहत प्रदान करने का आग्रह किया। 

आईएमडी ने दी चेतावनी 

आईएमडी के मुताबिक कम से कम 27 तारीख तक कई जगहों पर जैसे कि कोटा, उदयपुर,भरतपुर, अजमेर और जयपुर में भारी बारिश रहेगी। इससे जानकारी मिलती है की निवासियों को आने वाले दिनों में और परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इसी के साथ उन्हें तैयार रहने की काफी ज्यादा जरूरत है। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि आपातकालीन सेवाओं को भी अलर्ट पर रखा गया है। 

जिलों का तापमान 

वहीं आपको बता दें कि पिलानी का तापमान 38.7, अजमेर 35.1, टोंक 34.5, अलवर 35.4, चित्तौड़गढ़ 33.3, जोधपुर 35.3, गंगानगर 42.9, चूरू 40.6, जयपुर 35.7, भीलवाड़ा 32, कोटा 31.9 और बाड़मेर का तापमान 41.2 दर्ज किया गया।

ये भी पढ़ें...Rajasthan Weather: राज्य में बारिश ने ढाया कहर, कई इलाकों में हुई जल भराव और बाढ़ जैसी स्थिति, 38 जिलों के लिए अलर्ट जारी