rajasthanone Logo
Rajasthan Weather: पश्चिमी विक्षोभ के चलते राज्य में फिर मौसम करवट ले चुका है। आधी रात से कई जगहों पर बारिश के साथ ओले भी गिर रहे हैं। ऐसे में फिर से ठंड बढ़ गई है।

Rajasthan Weather: राजस्थान का मौसम बदल चुका है। आधी रात से राज्य की कई हिस्सों में बारिश के साथ ओलावृष्टि भी देखने को मिली है। वहीं बसंत पंचमी के मौके पर ठंड ने दोबारा से दस्तक दे दी है। ऐसे में शादियों और खेतों के लिए दिक्कतें बढ़ा दी हैं। मौसम विभाग द्वारा 23 जनवरी को जयपुर समेत 14 जिलों में आंधी और बारिश के साथ ओलावृष्टि को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। वहीं 11 जिलों में येलो अलर्ट है। बताया जा रहा है कि शनिवार को यह सिस्टम कमजोर पड़ सकता है।

गेहूं जौं और सरसों को काफी नुकसान 

मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से बीकानेर, जयपुर, अजमेर और भरतपुर संभाग में मौसम का असर सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है। आने वाले घंटों में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि तेज हवा के साथ बिजली चमकने और ओले गिरने की आशंका है। वहीं राज्य के कई जगह पर तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई है। ऐसे में गेहूं जौं और सरसों को काफी नुकसान पहुंच सकता है। वहीं आज देश भर में काफी शादियां हैं। ऐसे में अचानक इस बारिश ने समारोह को खराब कर दिया है।

यह भी पढ़ें- Tantia University: राजस्थान में टांटिया यूनिवर्सिटी के नाम पर फर्जीवाड़ा, वेबसाइट बनाकर बनाया जा रहा था फर्जी डिग्री

तापमान में भी गिरावट देखने को मिली

आज जयपुर में बादल छाए हुए हैं और लगातार बूंदाबांदी हो रही है। जिस वजह से तापमान में भी गिरावट देखने को मिली है। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में ठंड बढ़ सकती है। 27 और 28 जनवरी को नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने की आशंका है, जिससे राजस्थान में फिर मावठ हो सकती है। ऐसे में फरवरी की शुरुआत कड़ाके की ठंड से होने की संभावना जताई जा रही है।

5379487