Rajasthan Weather Update: हर एक दिन के साथ राजस्थान में ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। इससे ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि दिसंबर आते आते पूरे प्रदेश में ठिठुरन भरी ठंड आ चुकी होगी। हालांकि दोपहर में धूप के कारण ठंड का असर खत्म हो जाता है, लेकिन सुबह और देर शाम ठंड ने लोगों को घर से बाहर निकलना मुश्किल कर दिया है। इस बीच मौसम विभाग ने ऐसी जानकारी दी है, जिससे आपको और चौकन्ने रहने की जरूरत पड़ेगी। मौसम विभाग ने 7 दिनों के लिए राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
कब से कब तक बारिश को लेकर अलर्ट जारी
गौर करने वाली बात है कि 16 नवंबर को राजस्थान के सिर्फ एक जिले सीकर में मौसम विभाग द्वारा येलो अलर्ट जारी किया गया था, लेकिन कल यानी 17 नवंबर को राजस्थान के चार जिलों में ठंड के कारण येलो अलर्ट जारी कर दिया गया, जिसमें झुंझुनू, सीकर, नागौर और चुरु शामिल है। अब आज यानि 18 नवम्बर को मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा कि 21 से 27 नवंबर के बीच राजस्थान के कई जिलों में बारिश होने वाली है।
इससे तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जाएगी और ठंड का प्रकोप और अधिक बढ़ जाएगा। IMD ने जिन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है, उनमें बारां, बूंदी, झालावाड़ तथा सवाई माधोपुर, करौली और दौसा के पूर्वी-दक्षिणी जैसे जिले शामिल हैं।
इन 17 शहरों का तापमान 10 डिग्री से कम
मौसम विभाग ने प्रदेश के मौसम को लेकर बताया कि अगले 3 दिनों तक पूरे राज्य का मौसम शुष्क रहने वाला है और तापमान में कोई परिवर्तन नहीं आएगी, लेकिन 21 नवंबर से बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। बीती रविवार को रात के समय प्रदेश के 17 शहरों का तापमान 10 डिग्री से कम दर्ज किया गया। वहीं, कुछ शहरों का न्यूनतम तापमान सामान्य से 6 डिग्री कम हुआ। ठंड की इस दस्तक से फिलहाल लोगों को कोई राहत मिलती नहीं दिख रही है।
जानें कुछ मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान
अजमेर में 9.8 डिग्री, अलवर 8.0 डिग्री, जयपुर 11.8 डिग्री, भीलवाड़ा 8.6 डिग्री, पिलानी 9.2 डिग्री, कोटा 10.6 डिग्री, चित्तौड़गढ़ 8.2 डिग्री, सीकर 5.5 डिग्री, बाड़मेर 14.1 डिग्री, जोधपुर 10.0 डिग्री, बीकानेर 11.0 डिग्री, जैसलमेर 12.5 डिग्री, चूरू 8.0 डिग्री, नागौर 5.6 डिग्री, जालौर 7.4 डिग्री, श्री गंगानगर 11.0 डिग्री, सिरोही 7.7 डिग्री, दौसा में 6.8 डिग्री और करौली में 7.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ।